Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया है. इसके बाद अखिलेश यादव की पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल सभी 80 सीटें हार जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरा बयान रिकॉर्ड कर के रख लीजिए. उन्होंने आगे जाकर यह भी कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगा.


उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं. राज्य की 80 में से 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी. वहीं, 17 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. सीटें तय हो चुकी हैं, लेकिन इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है. समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी करने के बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. ऐसे में कुछ सीटों पर उम्मीदवार के नाम तय करने के बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें कांग्रेस को सौंप दिया है.


क्या बोले सुनील सिंह यादव?
एक टीवी शो में बहस के दौरान सुनील सिंह यादव ने कहा कि उनके नेता अखिलेश यादव ने सभी सीटें जीतने की बात कही है और भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटें हारने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी भी अपनी सीट हार जाएंगे और एनडीए गठबंधन की सरकार भी सत्ता से बाहर हो जाएगी. इंदिरा गांधी से पीएम मोदी की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे इंदिरा जी चुनाव हारी थीं और उनकी पार्टी सत्ता से बाहर हुई थी, वैसे ही पीएम मोदी के साथ होने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका बयान रिकॉर्ड करके रख लीजिए.


2019 में क्या हुआ था?
2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 62 सीटें अपने नाम की थीं. इसके अलावा उनके सहयोगी अपना दल ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी. बहुजन समाजवादी पार्टी को 10, समाजवादी पार्टी को पांच, सोनेलाल को दो और कांग्रेस को एक सीट मिली थी. ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता का दावा सच होने की संभावना बेहद कम है. पिछले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर कुल छह सीटें जीती थीं. ऐसे में इस चुनाव में 80 सीटें जीतना I.N.D.I.A. गठबंधन के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा.


यह भी पढ़ेंः 'जब दिल्ली में होना था, तब सड़क पर हैं', बिखरते 'INDIA' पर प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को दी ये नसीहत