ETG Survey: क्या दक्षिण में भी खिल उठेगा कमल? सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़े, जानिए NDA-INDIA का कैसा है प्रदर्शन
Lok Sabha Elections 2024: सर्वे के अनुसार कर्नाटक और केरल में एनडीए गठबंधन को एक सीट मिलना भी मुश्किल है. हालांकि, महाराष्ट्र और उत्तर-पूर्वी राज्यों में एनडीए की स्थिति काफी मजबूत है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले किए गए सर्वे में हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र में कांग्रेस की सीटें बढ़ती हुई दिख रही हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों का खाता खुलना मुश्किल है. कुल मिलाकर दक्षिण भारतीय राज्यों में कांग्रेस की अगुआई वाले I.N.D.I.A. गठबंधन की स्थिति मतबूत दिख रही है, लेकिन उत्तर-पूर्वी राज्यों में एनडीए गठबंधन की स्थिति मजबूत है.
टाइम्स नाऊ ईटीजी सर्वे में 3 लाख से ज्यादा लोगों से बात की गई. इस सर्वे के अनुसार एनडीए गठबंधन एक बार फिर सत्ता में वापसी करने में सफल होगा, लेकिन दक्षिण की परीक्षा पास करना पीएम मोदी के लिए आसान नहीं होगा.
आंध्र प्रदेशः वाईएसआरपी को 21-22 सीटें मिल सकती हैं. टीडीपी और जेएसपी गठबंधन को 3-4 सीटें मिल सकती हैं. राज्य में कुल 25 सीटें हैं. एनडीए और I.N.D.I.A. गठबंधन का खाता खुलना मु्श्किल है.
कर्नाटकः कुल 28 सीटें हैं. एनडीए को 22-24 सीटें मिल सकती हैं. I.N.D.I.A. गठबंधन को 4-6 सीटें मिल सकती हैं.
केरलः राज्य में 20 सीटें हैं. सभी कांग्रेस या वाम दलों के पास जाने की संभावना है. एनडीए गठबंधन को अधिकतम एक सीट मिल सकती है.
तेलंगानाः कुल 17 सीट हैं. बीआरएस को 2-4 सीट मिल सकती हैं. एनडीए को 4-6 और I.N.D.I.A. गठबंधन को 8-10 सीट मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 1 सीट जा सकती है.
तमिलनाडुः कुल 39 सीट हैं. एनडीए के खाते में 2-6 सीट जा सकती हैं. I.N.D.I.A. गठबंधन को 29-35 सीटें मिल सकती हैं. एआईएडीएमके को 1-3 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं.
महाराष्ट्रः कुल 48 सीटें हैं. एनडीए को 34-38 सीटें मिल सकती हैं. I.N.D.I.A. गठबंधन को 9-13 और अन्य के खाते में 1 सीट जा सकती है.
असमः कुल 14 सीटें हैं. एनडीए को 11-13 सीटें मिल सकती हैं. I.N.D.I.A. गठबंधन के खाते में 1 सीट जा सकती है. एआईयूडीएफ को भी 1 सीट मिल सकती है.
उत्तर-पूर्वी राज्यः उत्तर-पूर्व में कुल 11 लोकसभा सीटें हैं. एनडीए के खाते में इनमें से 7-9 सीटें जा सकती हैं. I.N.D.I.A. गठबंधन 1-3 सीटें जीत सकता है. अन्य के खाते में 1 सीट रह सकती है.
केंद्र शासित प्रदेश: केंद्र शासित प्रदेशों में 3-5 सीटें एनडीए और 1-3 सीटें I.N.D.I.A. गठबंधन के खाते में जा सकती हैं. गोवा में एनडीए के खाते में 1-2 सीटें जा सकती हैं. वहीं, I.N.D.I.A. गठबंधन को 0-1 सीट मिल सकती है.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु-पुडुचेरी में कांग्रेस-DMK में बनी बात, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव