Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 जम्मू-कश्मीर के लिए बेहद खास होंगे. यहां धारा 370 हटने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में यहां की छह लोकसभा सीटों पर सभी पार्टियों की नजर रहेगी. 2019 में केंद्र सरकार ने धारा 370 को खत्म करने का फैसला किया था. इसके बाद यहां के हालात काफी बदले हैं. इसका असर ओपीनियन पोल में भी देखने को मिला. यहां की छह सीटों में तीन बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी भी तीन सीटें जीतती दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस और पीडीपी को कोई सीट नहीं मिली.


इस ओपीनियन पोल में लोगों ने धारा 370 हटने के बाद के हालातों पर अपने अनुभव साझा किए. इंडिया टीवी सीएनएक्स के ओपीनियन पोल में लोगों ने स्वीकार किया कि धारा 370 हटने से जम्मू-कश्मीर को फायदा हुआ है. इससे क्षेत्र में आतंकवाद कम हुआ है और अधिकतर लोग सरकार के इस फैसले से खुश हैं. इसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में दिख सकता है.


क्या है लोगों की राय?


इस सर्वे में शामिल 73 फीसदी लोगों ने स्वीकार किया कि धारा 370 हटने से आतंकवाद में कमी आई है. वहीं, 20 फीसदी लोगों ने कहा कि आंतकवाद की स्थिति क्षेत्र में पहले जैसी है. 7 फीसदी लोग कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं थे. 41 फीसदी लोगों का मानना है कि धारा 370 हटने से जम्मू-कश्मीर को बहुत फायदा हुआ है. 39 फीसदी लोग मानते हैं कि थोड़ा फायदा हुआ है और 7 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है.


पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय नेता


52 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में चुना. वहीं, 23 फीसदी लोगों ने फारुख अबदुल्ला, 9 फीसदी लोगों ने महबूबा मुफ्ती और 7 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में चुना. गुलाम नबी आजाद को 4 फीसदी वोट मिले. धारा 370 हटने से कश्मीर के 67 फीसदी लोग खुश हैं. 70 फीसदी लोग मानते हैं कि इससे उन्हें फायदा हुआ है. 73 फीसदी यह भी मानते हैं कि इससे आतंकवाद कम हुआ है.


यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: आज फाइनल हो जाएगी कांग्रेस की कैंडिडेट लिस्ट! जानें किन सीटों पर पक्के हुए उम्मीदवार