इस राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों पर एक ही पार्टी के जीतने का अनुमान, जान लीजिए सर्वे में जनता BJP या कांग्रेस किसके साथ
इंडिया टुडे ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक ताजा सर्वे किया है. जानिए 2024 चुनाव में एनडीए और इंडिया की संभावित लड़ाई में जनता किसके साथ है? वहीं इस राज्य की सभी 25 सीटें किसे मिलने वाली हैं?
![इस राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों पर एक ही पार्टी के जीतने का अनुमान, जान लीजिए सर्वे में जनता BJP या कांग्रेस किसके साथ Lok Sabha Elections 2024 India Today Opinion Poll NDA India Alliance Seat vote share Survey BJP Congress who get peoples mandate इस राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों पर एक ही पार्टी के जीतने का अनुमान, जान लीजिए सर्वे में जनता BJP या कांग्रेस किसके साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/480cf7c333359f7c06b6db75976fa06a1693197286684796_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NDA INDIA Lok Sabha Seats Survey: 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए की सत्तारूढ़ गठबंधन को हरा पाएगी विपक्षी गठबंधन? इसी मकसद के एकजुट हुई 26 विपक्षी दलों ने अपना इंडिया अलायंस बनाई है. लगातार दो बार से विपक्ष में रही कांग्रेस भी हर दांव खेल बीजेपी को सत्ताहीन करने में जुटी है. इसी सवालों के साथ इंडिया टुडे सी-वोटर ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे के जरिए जनता का मिजाज जानने की कोशिश की है. जिसमें 25 सीटों वाली एक राज्य में बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है. जानें सर्वे लोगों ने सबसे अधिक किसको चुनाव है?
सर्वे में आए परिणामों के मुताबिक, बीजेपी को 25 लोकसभा सीटों वाली राजस्थान में एकतरफा जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस आंकड़े में बीजेपी नीत एनडीए को 2019 चुनाव से एक ज्यादा मिलते दिखाए गए है. बता दें कि राजस्थान राज्य में कांग्रेस की सरकार है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं. गहलोत ने बीते दिनों 2024 के लिए पीएम उम्मीदवार के नाम की भी घोषणा कर चुके है. उन्होंने पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी को कांग्रेस का उम्मीद बताया है. सभी लोकसभा सीटों के लेकर इंडिया टुडे का ये सर्वे 15 जुलाई और 14 अगस्त के बीच किया है. आंकड़ों में जानें किसको बढ़त?
राजस्थान में किसको कितने वोट शेयर?
- एनडीए- 56 फीसदी
- इंडिया- 37 फीसदी
- अन्य- 7 फीसदी
2024 में बीजेपी कांग्रेस को कितनी सीटें?
इंडिया टुडे सर्वे में लोगों ने बताया कि आज लोकसभा चुनाव हुए तो किस गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी? आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी अगस्त महीने में लोकसभा चुनाव होता है तो उसमें एनडीए 306 सीटें मिलने का अनुमान है. विपक्ष की इंडिया गठबंधन को 193 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं इन दोनों गठबंधन से इतर अन्य पार्टियों को 44 सीटें मिलने का अनुमान है. अकेले बीजेपी को सर्वे में बहुमत को पार करते हुए 287 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस की स्थिति कुछ हद तक 2019 चुनाव से बेहतर हुई है. सर्वे में कांग्रेस को 74 सीटें और अन्य को 182 सीटें मिल सकती है.
वोट शेयर में जनता किसके साथ?
- एनडीए- 43 फीसदी
- इंडिया- 41 फीसदी
- अन्य- 16 फीसदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)