Bipin Sharma Prediction: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव के 6 चरण हो चुके हैं और सातवें चरण के लिए सभी पार्टियों का चुनावी प्रचार जारी है. 1 जून को लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण होना है और ठीक तीन दिन बाद 4 जून को चुनाव के परिणाम भी घोषित हो जाएंगे. 


लगातार सभी रणनीतिकारों की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही है. इसी कड़ी में पॉलीटिकल एनालिस्ट बिपिन शर्मा ने भी अपनी भविष्यवाणी की है.


क्या हैट्रिक मारने वाली है मोदी सरकार


लोकसभा चुनाव की कुल 543 सीटें हैं और 4 जून को इन 543 सीटों में से किस पार्टी के खेमे में कितनी सीटें जाने वाली है, इसको लेकर बिपिन शर्मा ने एक समाचार चैनल से कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि एनडीए और भाजपा के गठबंधन वाली सरकार इस बार हैट्रिक मारने वाली है और 2019 के चुनाव के मुकाबले भाजपा की कुछ सीटें और भी बढ़ जाएगी. 


तमिलनाडु में भाजपा को मिलेगी बढ़त


भाजपा की तमिलनाडु में कितनी सीटें आ सकती है? इसको लेकर बिपिन शर्मा ने कहा कि भाजपा तमिलनाडु में एक नई शुरुआत कर रही है और भाजपा की दक्षिणी राज्यों में काफी अच्छी लीडरशिप देखने को मिलेगी खास करके तमिलनाडु में और भाजपा नेता के अन्नामलाई के चलते तमिलनाडु में भाजपा को अच्छी बढ़त मिल सकती है. बिपिन शर्मा के मुताबिक तमिलनाडु में भाजपा को 6 से 9 सीटें मिल सकती है. 


MP में हो सकता है 1 से 2 सीटों का नुकसान


वहीं कर्नाटक को लेकर बिपिन शर्मा ने कहा, 2019 के चुनाव के मुकाबले 2024 के चुनाव में वोटरों ने काफी ज्यादा मतदान किया है और यहां भाजपा की 18 से 20 सीटें जीतने की संभावना है. वहीं मध्य प्रदेश की 29 सीटों को लेकर बिपिन शर्मा ने कहा कि 2019 के मुकाबले 2024 के चुनाव में 1 से 2 सीटों का नुकसान हो सकता है. 


गुजरात में 2019 रिपीट करेगी मोदी सरकार


राजस्थान की 25 सीटों को लेकर बिपिन शर्मा ने कहा कि भाजपा को यहां से 25 में से 22 सीटें मिल सकती हैं. वहीं गुजरात में 26 की 26 सीट भाजपा के खेमे में जाएगी. दिल्ली की 7 में से 6 सीट बीजेपी के खेमे में जा सकती हैं और एक सीट आम आदमी पार्टी के लिए भी अच्छी साबित हो सकती है. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों को लेकर बिपिन शर्मा ने 67 सीटों का अनुमान जताया तो वहीं इंडिया गठबंधन की चार से पांच सीट आ सकती है. 


पश्चिम बंगाल में भाजपा दिखाएगी शानदार प्रदर्शन


वहीं बिहार की 40 सीटों को लेकर बताया जा रहा है कि 16 सीटें भाजपा के खेमे में आ सकती हैं और 2019 के मुकाबले बिहार में कुछ सीट भाजपा गंवा भी सकती है. वहीं पश्चिम बंगाल में 42 में से 28 सीट भाजपा के खेमे में जाएगी तो वहीं टीएमसी को 15 से 16 सीट मिलेगी. वही महाराष्ट्र को लेकर 22 सीटों का अनुमान बिपिन शर्मा ने जताया है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: अपर्णा यादव को लेकर पूछा सवाल तो बचते नजर आए अखिलेश यादव, कह दी ये बड़ी बात