(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रशांत किशोर के दावों की निकली हवा... या फिर एग्जिट पोल के अनुमान में निशाने पर लगा तीर, जानिए
Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि 4 जून को एक बार फिर मोदी सरकार की सत्ता में वापसी होगी. उनके मुताबिक चुनाव में बीजेपी को 303 या फिर इससे ज्यादा सीटें मिलेंगी.
Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. जबकि, 4 जून को नतीजे भी सामने आ जाएंगे. इस बीच राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बीजेपी अकेले दम पर 303 सीटें जीत सकती है. या फिर नतीजे 2019 से अच्छे हो सकते हैं. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बीजेपी उसी या उससे थोड़े बेहतर नंबरों के साथ वापस आएगी.
पिछले दिनों एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में जन सुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को एक और जीत दिला सकते हैं. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि बीजेपी की सीटों की संख्या 2019 के करीब या उससे भी ज्यादा हो सकती है. प्रशांत किशोर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा वापसी कर रही है. उन्हें पिछले चुनाव के समान ही सीटें मिल सकती हैं या थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. गौरतलब है कि बीजेपी को 2019 में 303 सीटें मिली थीं.
BJP को मिल रही हैं कितनी सीटें?
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर बात की जाए तो साल 2019 के नतीजों की तो बीजेपी को 303 में से सिर्फ 250 सीटें नॉर्थ और वेस्ट से मिली हैं. जो कि बीजेपी की 2014 से एनडीए की पार्टियों का गढ़ रहा है. वहां पर करीब-करीब 90 % सीटें बीजेपी या उसके साथी दल जीतकर आए हैं. जबकि, बिहार, बंगाल, असम, उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और केरल में ये जो 225 के आस पास सीटें है. इनमें से फिलहाल, बीजेपी के पास 50 सीटें हैं. उन्होंने कहा कि ईस्ट और साउथ में बीजेपी को 15-20 सीटों का फायदा हो सकता है.
एबीपी सी वोटर ने दी कितनी सीटें
एबीपी सी वोटर ने NDA को 353 से 383 सीटें दी हैं. वहीं INDIA गठबंधन की 152 से 182 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 4-12 सीटें जाती दिख रही हैं. इस हिसाब से प्रशांत किशोर अपने दावों को लेकर एग्जिट पोल के नतीजों में तो सही साबित होते दिख रहे हैं.
Disclaimer: (एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 अप्रैल से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और -5 प्रतिशत है.)
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल कल करेंगे सरेंडर, कोर्ट से लगा बड़ा झटका