Lok Sabha Elections 2024: BJP के साथ हो गया खेला! PK-योगेंद्र यादव के बाद चुनावी नतीजों पर पत्रकार आशुतोष का बड़ा अनुमान
Lok Sabha Elections 2024: पत्रकार आशुतोष ने दावा किया कि चुनावी माहौल के बीच बीजेपी जब राम मंदिर के मुद्दे को नहीं उठा पाई, तब वह हिंदू-मुस्लिम करने पर उतारू हो गई.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे चार जून, 2024 को आने हैं. परिणामों से पहले पॉलिटिकल पंडितों और इलेक्शन स्ट्रैटेजिस्ट्स की तरफ से अलग-अलग दावे किए हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और राजनीतिक जानकार योगेंद्र यादव के बाद वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने चुनावी परिणाम को लेकर बड़ा चौंकाना वाला दावा किया है. उनका अनुमान है कि इस बार का आम चुनाव एकतरफा नहीं होगा. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) के सामने विपक्ष का इंडिया अलायंस कड़ी चुनौती देगा. यही वजह है कि बीजेपी को बहुमत का आंकड़ा छूने में परेशानी हो सकती है.
'न्यूज तक' यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान आशुतोष बोले, "जिस तरह से पहले माना गया कि यह एकतरफा चुनाव होगा, बीजेपी के सामने कोई चुनौती नहीं है, 300 से अधिक सीटें मिलने वाली हैं और नरेंद्र मोदी पीएम बनने वाले हैं...इनमें से कुछ चीजें तो नहीं होने वाली हैं. यह इलेक्शन मार्च, 2024 के दूसरे हफ्ते से पूरी तरह से बदला है. आज जबरदस्त चुनौती है और एक तरह से रहस्य का कुहासा है. मेरा मानना है कि बहुमत का आंकड़ा छूने में बीजेपी को दिकक्त होगी. हालांकि, वह अकेली सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. मुझे लगता है कि वह किसी न किसी तरह से सहयोगियों के बलबूते सरकार बना सकती है. जहां तक नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की बात है तो शायद वह प्रधानमंत्री बन जाएं. जब तक कुछ अप्रत्याशित नहीं होता तब तक...पर जो हवा दिख रही है, उससे अच्छी लड़ाई दिख रही है और बीजेपी के लिए यह चुनाव मुश्किल है."
वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष. (AshutoshAuthor/FB)
लोकसभा चुनाव में BJP के साथ क्या रही सबसे बड़ी दिक्कत?
बीजेपी की सबसे बड़ी दिक्कत का जिक्र करते हुए सत्य हिंदी को को-फाउंडर ने बताया, "बीजेपी ओवर कॉन्फिडेंट (अति आत्मविश्वास का शिकार) हो गई थी. नरेंद्र मोदी को भी अतिआत्मविश्वास हो गया था. आप जब ओवर कॉन्फिडेंट होते हैं तब आपके पास प्लान बी नहीं होता है. आपका प्लान ए जब फेल हो गया...जब लगा कि राम मंदिर का मुद्दा नहीं चल रहा है तब गारंटी (मोदी की गारंटी) पर आने की कोशिश की गई. हालांकि, जब वह भी नहीं चल पाया तब ये लोग इधर-उधर दौड़-भाग करने लगे. कितना भी बड़ा नेता हो पर 10 साल की विरोधी लहर जमीन तैयार कर देती है. उसमें बहुत जबरदस्त नाराजगी हो न हो पर धीरे-धीरे असंतोष पनपने लगता है."
...तो इन राज्यों में NDA को कांटे की टक्कर देगा I.N.D.I.A.!
यह पूछे जाने पर कि एनडीए को इंडिया गठजोड़ कहां-कहां टक्कर दे सकता है? आशुतोष ने जवाब दिया कि वह स्विंग स्टेट (जहां स्थिति बदल सकती है) शब्द का इस्तेमाल करेंगे. बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य हैं, जहां बीजेपी झटका खा सकती है. इन चारों सूबों में लोकसभा की कुल 158 सीटें हैं. बंगाल और ओडिशा को छोड़कर और राज्यों में बीजेपी को फायदा होते फिलहाल नहीं दिख रहा है. साल 2014 (जनता तब कांग्रेस को हटाना चाहती थी) और वर्ष 2019 (बालाकोट स्ट्राइक की वजह से राष्ट्रवाद का मुद्दा छाया था) के आम चुनाव अपवाद थे, जबकि इस बार का चुनाव सामान्य है. इस बार लोगों के सामने रोटी-कपड़ा और मकान का मामला है और इस बार विपक्ष भी जमकर लड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः ऐसा क्या है '400 पार' में जिसकी लोकसभा चुनाव में BJP को है आस? अमित शाह ने दिया जवाब