Lok Sabha Elections 2024 Live: दिल्ली में AAP-कांग्रेस की लोकसभा सीटों की डील फिक्स, आज शाम को होगा ऐलान, फॉर्मूले में हुआ बदलाव
Election Live 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर AAP- कांग्रेस की दिल्ली हरियाणा, गुजरात में बात बन गई है, वहीं राज्यसभा चुनाव से पहले राजा भैया के लिए धर्मसंकट की स्थिति पैदा हो गई है.
AAP Congress Deal Delhi: सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की उत्तर पश्चिमी सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी. आप पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के खाते में जो सीटें जाएंगी, उसमें उत्तर पूर्व दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर पश्चिम दिल्ली है. इसके अलावा आप नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिण दिल्ली पर चुनाव लड़ेगी. इसका आज शाम हो ऐलान होगा.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी भरूच सीट आम आदमी पार्टी के लिए छोड़ने के पक्ष में नहीं. कांग्रेस का मानना है कि स्वर्गीय अहमद पटेल की सीट भरूच कांग्रेस के लिए जज्बाती मामला. आम आदमी पार्टी भरूच सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है. आप सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में गठबंधन की शर्त भी भरूच सीट है.
Lok Sabhe Election 2024 Live: सूत्रों के हवाले से कांग्रेस–टीएमसी गठबंधन का संभावित फार्मूला सामने आया है. कांग्रेस बंगाल में पांच सीटें मांग रही है, बदले में टीएमसी मेघालय में एक और असम में दो सीट चाहती है. हालांकि जहां ममता कांग्रेस को बंगाल में दो से ज्यादा सीट देने को तैयार नहीं है, वहीं कांग्रेस के स्थानीय नेता मेघालय की दो में एक सीट टीएमसी को देने के खिलाफ हैं. कांग्रेस सूत्रों का कहना है पेच सुलझ जाएगा और ममता बनर्जी से गठबंधन के पूरे आसार हैं.
Lok Sabha Election Live Updates: कांग्रेस ने अखिलेश यादव को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का दिया न्योता दिया. 25 फरवरी को राहुल की यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव.
Lok Sabhe Election 2024 Live Updates: राजा भैया के गठबंधन में शामिल होने पर अखिलेश यादव का बयान- राजा भैया से समाजवादी पार्टी के संबंध खराब नहीं.
Lok Sabhe Election 2024: राजधानी में AAP और कांग्रेस के गठबंधन पर बोले बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी- दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी की होगी जीत.
Lok Sabhe Chunav 2024 Live: सीट शेयरिंग पर नए सिरे से बात के लिए कांग्रेस ने TMC से किया संपर्क. महाराष्ट्र में शरद पवार और उद्धव को राहुल ने किया फोन. 27 फरवरी को होगी महाविकास अघाड़ी की मीटिंग.
Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए चुनाव आयोग की टीम 29 फरवरी से तीन दिन लखनऊ रहेगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सहित आयोग के सभी आला अधिकारी टीम का हिस्सा होंगे. टीम 29 की शाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी. 1 मार्च को दो चरणों में सभी मंडलों के प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक होगी. 2 मार्च को आबकारी, नारकोटिक्स, आयकर सहित अन्य प्रवर्तन एजेसियों के साथ बैठक होगी. इन बैठकों के आधार पर डीजीपी ब मुख्य सचिव को आवश्यक निर्देश देने के बाद टीम मीडिया से मुखातिब होगी.
Lok Sabha Election 2024 Live: सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इसी माह के अंत तक लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. इस लिस्ट में करीब 100 उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे.
Lok Sabha Election 2024 Live: सपा और कांग्रेस के सीट बंटवारे पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का कहना है, ''हम अपनी सीटों पर लड़ेंगे. हमारे पास 17 सीटें हैं. हम पूरी ताकत से उन सीटों पर लड़ेंगे और जीतेंगे भी. "
Lok Sabha Election Live Updates 2024: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर MVA की 28 फरवरी को अहम बैठक होनी है, राहुल गांधी ने इस संबंध में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से फोन पर बातचीत की है.
Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी का कहना है, ''24 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरादाबाद से शुरू होगी और फिर हम अमरोहा जाएंगे. सपा-कांग्रेस गठबंधन के कारण लोग उत्साहित हैं और आप देखेंगे यात्रा के दौरान विशाल जनसमूह उमड़ा. हमने अभी तक अमरोहा से कोई उम्मीदवार तय नहीं किया है. दानिश अली कांग्रेस में नहीं हैं. ये सभी बातें कि वह हमारे उम्मीदवार हैं, महज अफवाह हैं."
Lok Sabha Election 2024 Live: एआईसीसी महासचिव रमेश चेन्निथला ने कहा कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) 27-28 फरवरी को अपनी अंतिम बैठक में 48 लोकसभा सीटों के लिए सीट बंटवारा समझौते को फाइनल कर लेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार), शिवसेना (UBT) और अन्य सहयोगियों के साथ सीट आवंटन पर बातचीत बिना किसी बाधा के अंतिम चरण में है और सीट बंटवारा समझौते पर अगले सप्ताह मुहर लग जाएगी.
बैकग्राउंड
Lok Sabha Rajya Sabha Election 2024 Update: देश में लोकसभा चुनावों से पहले राज्यसभा इलेक्शन को लेकर तैयारियां तेज हैं. संभावनाओं से भरे यूपी में कांग्रेस-सपा साथ साथ आ गई हैं, वहीं राजा भैया धर्मसंकट में हैं. उनसे सपा और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने बात की है. ऐसे में राजा भैया के लिए संकट ये है कि वो इस चुनाव में किस पार्टी की तरफ से बड़े सदन के उम्मीदवारों के लिए वोटिंग करेंगे.
कांग्रेस और AAP लोकसभा चुनाव दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में मिलकर लड़ने की तैयारी में हैं. दोनों ही पार्टियां जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर ऐलान कर सकते हैं. इन सबके बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अहमद पटेल के पुत्र फैसल पटेल ने कहा है कि अगर गुजरात की भरूच लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को दी जाती है तो वह और पार्टी के कार्यकर्ता आप उम्मीदवार का सहयोग नहीं करेंगे. इस सीट पर फैसल और उनकी बहन मुमताज कांग्रेस की तरफ से टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं. सूत्रों बताते हैं कि दोनों दलों के बीच दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है और दोनों ही पार्टियां इस संबंध में जल्द ऐलान कर सकती हैं.
इससे अलग भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कोर कमेटी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों का खाका तैयार किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों पर मंथन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की 25 सीटों पर कमल खिलाने की रणनीति पर बात हुई है.
इससे अलग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में प्रचार की शुरुआत करते हुए कहा कि आगामी आम चुनाव देश का भविष्य तय करेगा. अमित शाह ने यहां विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज यहां छत्तीसगढ़ में विजय संकल्प रैली में आया हूं. आने वाला चुनाव देश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है. आने वाला चुनाव देश को पूर्ण विकसित और भारत माता को विश्व गुरु बनाने के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है.''
वहीं यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. सुभासपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने बताया कि राज्यसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सभी विधायक एनडीए के साथ हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -