Lok Sabha Elections 2024 Live: 'यूपी से आए, यूपी से ही बाहर जाएंगे', बीजेपी पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- इंडिया मजबूत
Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: बीजेपी आज लोकसभा चुनावों के संबंध में बड़े फैसले कर सकती है. आज शाम होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जा सकती है.
LIVE
Background
Lok Sabha Chunav Live Updates: पीएम मोदी के नेतृत्व में BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की आज (29 फरवरी 2024) दिल्ली में बैठक में होगी. इस दौरान लोकसभा की 100 सीटों से अधिक पर उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की पहली लिस्ट में कई कद्दावर चेहरों का नाम तो शामिल होगा ही उसके साथ ही उन सीटों की उम्मीदवारों का नाम भी ऐलान किया जा सकता है, जिन पर 2019 के चुनाव के दौरान BJP के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा था.
इसके अलावा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर यूपी कोर कमेटी की आज (29 फरवरी 2024) फिर से बैठक होगी. ये मीटिंग दोपहर 12 बजे से होगी. इस मीटिंग में राज्य की सभी सीटों पर चर्चा होगी. बुधवार (28 फरवरी) शाम BJP मुख्यालय में 8 राज्यों की कोर कमेटी की बैठक हुई थी. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष और राज्यों के पदाधिकारी, मुख्यमंत्री मौजूद थे.
लोकसभा चुनाव को लेकर दक्षिण भारत पर BJP और पीएम मोदी का खास फोकस है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार (27 फरवरी) को दावा किया कि विपक्ष यह मान चुका है कि वह इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत नहीं पाएगा और देश की प्रगति को लेकर उसके पास कोई खाका नहीं है इसलिए वह उन्हें ‘भला-बुरा’ कहने की रणनीति अपना रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि BJP कभी किसी राज्य को वोट बैंक के नजरिए से नहीं देखती. मोदी ने दावा किया कि पिछले 10 साल में केरल को अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह ही विकास से लाभ हुआ है.
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) नियमों की अधिसूचना जारी होने की खबरों पर चिंता जताई और आरोप लगाया कि इस तरह की अटकलों का उद्देश्य जनता को गुमराह करना है और लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा की सांप्रदायिक बयानबाजी फैलाना है.
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर चल रही मीटिंग
Lok Sabha Election 2024 Live: शरद पवार के घर पर महाविकास आघाड़ी की बैठक चल रही है. सीट शेयरिंग पर आखिरी फैसला लेने के लिए बैठक बुलाई गई है. इस मीटिंग में नाना पटोले, संजय राउत पहुंचे हैं.
'यूपी से आए, यूपी से ही बाहर जाएंगे', बोले अखिलेश यादव
Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने कहा, "इंडिया गठबंधन मजबूत हो रहा है. बीएसपी जैसे दल बीजेपी को मजबूत कर रहे है. बीजेपी इस बार 80 की 80 सीटें हार जाएगी. अखिलेश यादव ने कहा, यूपी से आये थे बीजेपी वाले, यूपी से ही बाहर जाएंगे."
6 सांसदों का टिकट काट सकती है BJP
Lok Sabha Election 2024 Live: सूत्रों के हवाले से खबर है कि BJP कई सांसदों को टिकट काट सकता है. बताया जा रहा है कि झारखंड से 6 सांसदों का टिकट काटा जा सकता है. सभी सीटों पर तीन-तीन उम्मीदवारों की लिस्ट बनाई गई है.
देश की सुरक्षा के लिए खतरा- बसवराज बोम्मई
Lok Sabha Election 2024 Live: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता बसवराज बोम्मई ने कहा, "...कांग्रेस ने राज्य पर शासन करने के लिए सभी नैतिकता खो दी है. वे विधान सौधा के अंदर पाक समर्थक नारे लगाने की इजाजत दे रहे हैं. यह इस देश की सुरक्षा और लोकतंत्र के लिए ख़तरा है, फिर भी वे कोई…
पीएम मोदी झूठ बोलते हैं- संजय राउत
Lok Sabha Election Live: संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, "बीजेपी को 400 नहीं 600 सीट बोलना चाहिये. पीएम ने किसानों के लिए क्या किया. विदर्भ में सबसे ज्यादा किसानों की आत्महत्या हो रही है. पीएम मोदी झूठ बोलते हैं.