Lok Sabha Elections 2024 Live: 'यूपी से आए, यूपी से ही बाहर जाएंगे', बीजेपी पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- इंडिया मजबूत

Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: बीजेपी आज लोकसभा चुनावों के संबंध में बड़े फैसले कर सकती है. आज शाम होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जा सकती है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 29 Feb 2024 02:28 PM
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर चल रही मीटिंग

Lok Sabha Election 2024 Live: शरद पवार के घर पर महाविकास आघाड़ी की बैठक चल रही है. सीट शेयरिंग पर आखिरी फैसला लेने के लिए बैठक बुलाई गई है. इस मीटिंग में नाना पटोले, संजय राउत पहुंचे हैं.

'यूपी से आए, यूपी से ही बाहर जाएंगे', बोले अखिलेश यादव

Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने कहा, "इंडिया गठबंधन मजबूत हो रहा है. बीएसपी जैसे दल बीजेपी को मजबूत कर रहे है. बीजेपी इस बार 80 की 80 सीटें हार जाएगी. अखिलेश यादव ने कहा, यूपी से आये थे बीजेपी वाले, यूपी से ही बाहर जाएंगे."

6 सांसदों का टिकट काट सकती है BJP

Lok Sabha Election 2024 Live: सूत्रों के हवाले से खबर है कि BJP कई सांसदों को टिकट काट सकता है. बताया जा रहा है कि झारखंड से 6 सांसदों का टिकट काटा जा सकता है. सभी सीटों पर तीन-तीन उम्मीदवारों की लिस्ट बनाई गई है. 

देश की सुरक्षा के लिए खतरा- बसवराज बोम्मई

Lok Sabha Election 2024 Live: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता बसवराज बोम्मई ने कहा, "...कांग्रेस ने राज्य पर शासन करने के लिए सभी नैतिकता खो दी है. वे विधान सौधा के अंदर पाक समर्थक नारे लगाने की इजाजत दे रहे हैं. यह इस देश की सुरक्षा और लोकतंत्र के लिए ख़तरा है, फिर भी वे कोई…

पीएम मोदी झूठ बोलते हैं- संजय राउत

Lok Sabha Election Live: संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, "बीजेपी को 400 नहीं 600 सीट बोलना चाहिये. पीएम ने किसानों के लिए क्या किया. विदर्भ में सबसे ज्यादा किसानों की आत्महत्या हो रही है. पीएम मोदी झूठ बोलते हैं.  

यूपी के प्रत्याशियों के लिए आज फिर बीजेपी की मीटिंग

Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर यूपी कोर कमेटी की आज फिर होगी बैठक. राज्य की सभी 80 सीटों पर होगी चर्चा. बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा और सीएम योगी रहेंगे मौजूद.

पल्लवी पटेल ने क्यों किया राम नाम वाला पोस्ट

Lok Sabha Election Live: पल्लवी पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जो लोग अपनी राजनीतिक जननी (दल ) से द्रोह को राम के नाम से छिपा रहें हैं, वो याद रखें की आज तक किसी रामभक्त, किसी हिंदू ने अपने बच्चे का नाम “विभीषण” नहीं रखा ….स्वजन द्रोह से तो “राम “ भी मुक्ति नहीं देते…!

सुक्खू ही लोकसभा चुनाव तक बने रहेंगे हिमाचल के सीएम

लोकसभा चुनाव 2024 तक हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ही रहेंगे. सूत्रों का कहना है कि हिमाचल में अभी बदलाव के आसार नहीं हैं. हिमाचल के सियासी संकट में प्रियंका गांधी की एंट्री से सीएम सुक्खू के लिए राहत की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह से प्रियंका गांधी ने बात की है.

सीट शेयरिंग पर MVA का फॉर्मूला हो गया फाइनल

Lok Sabha Election Live:महा विकास अघाड़ी(MVA) की बैठक के बाद कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, "सीट शेयरिंग पर बैठक हुई और फॉर्मूला फाइनल हो गया है. अब जो फाइनल बैठक होगी, उसमें सब निर्णय लिया जाएगा..हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है."

पहली 100 उम्मीदवारों वाली लिस्ट से चौंकाएगी बीजेपी

Lok Sabha Election Live: बीजेपी की आज होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 100 सीटों पर चौंकाने वाले नामों पर फैसला हो सकता है. इसमें कई कद्दावर नेताओं का नाम भी शामिल किया जा सकता है. सूत्रों ने ये भी कहा है कि 2019 के चुनाव में बीजेपी जिन सीटों पर हारी थी, उन सीटों के नाम भी इस लिस्ट में हो सकते हैं. 

बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक आज

Lok Sabha Election 2024 Live: दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की आज शाम 6 बजे बैठक होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत CEC के सदस्य शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के लिए आज उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी.

महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन की सीट शेयरिंग तय!

महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के गठबंधन की मीटिंग पूरी हो चुकी है और शीट शेयरिंग लगभग फाइनल हो चुकी है. हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की मीटिंग के बाद संजय राउत ने कहा "महाराष्ट्र विकास अघाड़ी में कोई मतभेद नहीं है. बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर सकारात्मक बात हुई. सीट शेयरिंग जरूरी नहीं है, चुनाव जीतना जरूरी है. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों का उचित बंटवारा जरूरी है. यह महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की आखिरी बैठक थी. इसके बाद कोई बैठक नहीं होगी."

महाराष्ट्र में पीएम मोदी की जनसभा

महाराष्ट्र के यवतमाल में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने बाबा साहेब अंबेडकर और वीर शिवाजी को नमन किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं और बेटियों ने उन्हें खूब आशीर्वाद दिया है और 2014 में उनका गठबंधन 300 से ज्यादा और 2019 में 350 से ज्यादा सीटें जीतने में सफल रहा. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस सरकार का समय याद कर आरोप लगाए और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

राजनाथ सिंह ने जनता से मांगा चौथा कार्यकाल

बिहार के दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री को सिर्फ तीसरा ही नहीं, बल्कि चौथा कार्यकाल भी दें. हमारी पार्टी गरीबी और बेरोजगारी को जड़ से खत्म करेगी. हमारा चरित्र यही है कि हम जो बोलते हैं वो करते हैं.

कांग्रेस ने स्क्रीनिंग समिति बनाई

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कलस्टर-5 के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है. यह समिति सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भी काम करेगी. राणा केपी सिंह इस समिति के चेयरमैन हैं. जयवर्धन सिंह और इवान डीसूजा इसके सदस्य हैं.

कांग्रेस को एक और झटका, कोउस्तव बगची ने छोड़ी पार्टी

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. पश्चिम बंगाल के नेता कोउस्तव बगची ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी छोड़ने के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है. ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस चुनाव जीतना ही नहीं चाहती. संदेशखाली मामले पर बीजेपी ने अपने नेताओं को वहां भेजा, लेकिन कांग्रेस का कोई बड़ा नेता वहां नहीं गया. अगर पार्टी यहां ममता बनर्जी की टीएमसी के साथ गठबंधन करती है तो कार्यकर्ता बहुत निराश होंगे.

चुनाव आयोग से बीजेपी प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात

भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग के साथ मुलाकात की है. इस पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि चुनाव आयोग से शहरी मतदाओं के लिए मतदान प्रक्रिया आसान करने की अपील की गई है. इसके साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग 50 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी की जानी चाहिए.

कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां एक साथ- जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि लेफ्ट पार्टियां I.N.D.IA. ग्रुप का हिस्सा हैं. दो पार्टियां किसी राज्य में साथ चुनाव लड़ सकती हैं तो दूसरे राज्य में अलग-अलग चुनाव लड़ सकती हैं. राजनीति में हमेशा से औसा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि केरल के बाहर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां गठबंधन में हैं, जबकि केरल में सभी अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी.

हिमाचल में पत्ते कब खोलेगी BJP?

Lok Sabha Elecions Live: सूत्रों से खबर है कि हिमाचल प्रदेश के राजनैतिक हालात पर BJP हाईकमान की नजर है. फिलहाल BJP सरकार गिराने का कोई इरादा नहीं. अभी पार्टी कह रही है कि ये कांग्रेस का अंदरुनी मामला है. माना जा रहा है कांग्रेस में दो फाड़ होने के बाद ही BJP अपने पत्ते खोलेगी.

हम अभिनंदन को लाए, कतर से लोगों को लाए- पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी ने कहा, तमिलनाडु सरकार विकास विरोधी है. हम अभिनंदन को लाए, कतर से लोगों को लाए, इंडिया गठबंधन की सरकार होती तो ऐसा नहीं होता. उन्होंने लोगों से कहा कि डीएमके को सजा देने का वक्त आ गया है. 

तमिलनाडु और दिल्ली की दूरी हुई कम

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: तमिलनाडु से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "BJP सरकार में पहली बार दिल्ली से तमिलनाडु की दूरी इतनी कम हुई है. आज गरीब, किसान, महिला और युवा से जुड़े योजना का लाभ भारत के दक्षिणी कोने तक पहुंच रहा है. 5 साल पहले तमिलनाडु के सिर्फ 20 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल आता है.

तमिलनाडु से डीएमके पर पीएम मोदी का वार

Lok Sabha Election 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "DMK एक ऐसी पार्टी है जो काम तो करती नहीं लेकिन झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है... ये तमिलनाडु DMK के नेता कुछ देख नहीं सकते, इसलिए वे भारत की प्रगति नहीं देख सकते..."

असम से आई कांग्रेस के लिए बुरी खबर

Lok Sabha Election 2024 Live: असम कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी ने लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी को झटका देते हुए इस्तीफा दे दिया है.

राज्यसभा चुनाव के जश्न में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर क्या बोले प्रियांक खरगे

Lok Sabha Election 2024 Live: बेंगलुरु के सौधा में कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में सैयद नसीर हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ कर्नाटक BJP द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, "BJP अपनी हार के बाद हताश है. ऑडियो में ऐसा कुछ नहीं पाया गया…

लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की अहम बैठक आज

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी मुख्यालय पर 8 राज्यों की कोर कमेटी की मीटिंग...उम्मीदवारों के चयन को लेकर अहम मानी जा रही बैठक.

खेला करने वालों के घर खेला हो रहा- गिरिराज सिंह

Lok Sabha Election Live: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "जब से बिहार में सत्ता गई है तब से RJD बेचैन है. वे(तेजस्वी यादव) खेला करने की बात कर रहे थे. अब उन्हीं के घर में खेला हो रहा है. चाहे अखिलेश यादव हों या हिमाचल में कांग्रेस की बहुमत की सरकार हो, या बिहार हो, खेला करने वालों के घर में ही खेला हो रहा है...."

अखिलेश को लगेगा एक और झटका

Lok Sabha Election 2024 Live: कुशीनगर के समाजवादी नेता और सपा सरकारों में मंत्री रहे राधेश्याम सिंह ने भी बगावती सुर बुलंद किए हैं. सूत्रों की मानें तो योगी आदित्यनाथ से उनकी कई बार मुलाकात हो चुकी है. वो ग्रीन सिग्नल मिलते ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. उन्होंने अखिलेश यादव के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुये सोशल मीडिया पर लिखा, 32 सालों से कर रहे हैं पार्टी की सेवा, स्वार्थ में कभी दल बदल नहीं किया. कई बार टिकट से वंचित किया गया. अखिलेश यादव को सुझाव देते हुये कहा, ‘सोचें, विचार करें और त्याग, तपस्या, संघर्ष को महत्व दें.’

जांच-एजेंसियों का डर दिखाकर तोड़े जा रहे विधायक

Lok Sabha Elections 2024: अब तक कुल 6 महागठबंधन विधायकों ने पाला बदला. महागठबंधन के नेताओं का आरोप- जांच एजेंसियों का डर -प्रलोभन दिखाकर विधायकों को तोड़ा जा रहा.

कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो चुका है- कैलाश विजयवर्गीय

Lok Sabbha Eleciton 2024 Live: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "कांग्रेस का अस्तित्व उत्तर भारत में करीब-करीब समाप्त हो चुका है... कांग्रेस के समर्थन देने या समर्थन ना देने से अब कोई फर्क नहीं पड़ेगा."

'न दूरी, न खाई, मोदी अपना भाई'

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनावों की तैयारी के बीच बीजेपी मुस्लिमों को साथ लाने के लिए संदेश दे रही है. यूपी के बरेली में बीजेपी ने मुस्लिमों को साथ लाने के लिए पोस्टर लगाए हैं, जिसमें लिखा है न दूरी, न खाई, मोदी अपना भाई.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Chunav Live Updates: पीएम मोदी के नेतृत्व में BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की आज (29 फरवरी 2024) दिल्ली में बैठक में होगी. इस दौरान लोकसभा की 100 सीटों से अधिक पर उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की पहली लिस्ट में कई कद्दावर चेहरों का नाम तो शामिल होगा ही उसके साथ ही उन सीटों की उम्मीदवारों का नाम भी ऐलान किया जा सकता है, जिन पर 2019 के चुनाव के दौरान BJP के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा था.


इसके अलावा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर यूपी कोर कमेटी की आज (29 फरवरी 2024) फिर से बैठक होगी. ये मीटिंग दोपहर 12 बजे से होगी. इस मीटिंग में राज्य की सभी सीटों पर चर्चा होगी. बुधवार (28 फरवरी) शाम BJP मुख्यालय में 8 राज्यों की कोर कमेटी की बैठक हुई थी. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष और राज्यों के पदाधिकारी, मुख्यमंत्री मौजूद थे.


लोकसभा चुनाव को लेकर दक्षिण भारत पर BJP और पीएम मोदी का खास फोकस है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार (27 फरवरी) को दावा किया कि विपक्ष यह मान चुका है कि वह इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत नहीं पाएगा और देश की प्रगति को लेकर उसके पास कोई खाका नहीं है इसलिए वह उन्हें ‘भला-बुरा’ कहने की रणनीति अपना रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि BJP कभी किसी राज्य को वोट बैंक के नजरिए से नहीं देखती. मोदी ने दावा किया कि पिछले 10 साल में केरल को अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह ही विकास से लाभ हुआ है. 


पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) नियमों की अधिसूचना जारी होने की खबरों पर चिंता जताई और आरोप लगाया कि इस तरह की अटकलों का उद्देश्य जनता को गुमराह करना है और लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा की सांप्रदायिक बयानबाजी फैलाना है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.