Lok Sabha Elections 2024 Highlights: AIMIM चीफ ओवैसी का कांग्रेस-सपा गठबंधन पर वार- कितने चुनाव हारेंगे अखिलेश यादव
Lok Sabha Elections 2024 Highlights: AIMIM चीफ ओवैसी का कांग्रेस-सपा गठबंधन पर वार- कितने चुनाव हारेंगे अखिलेश यादव अखिलेश यादव कांग्रेस संग गआ मुकाम पर ले जाने में सफल रहे.
LIVE
Background
Lok Sabha Elections 2024 Highlights: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर आखिरकार सहमति बन गई है. मंगलवार को सीटों पर सहमति न बन पाने के चलते खबर थी कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन टूट गया है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से फोन पर हुई बातचीत के बाद दोनों पार्टियों के बीच यह सहमति बनी.
इस फोन कॉल पर बनी सहमति के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर सपा का कांग्रेस से कोई विवाद नहीं है और दोनों दलों के बीच गठबंधन होगा. यादव ने मुरादाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल नहीं होने के सवाल पर कहा, ''अंत भला तो सब भला. बाकी आप लोग समझदार हैं.''
कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को ही गठबंधन बने रहने की उम्मीद जताई थी. उन्होंने कहा था कि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है.
कांग्रेस को अखिलेश ने दिया था 17 सीटों का फॉर्मूला
सपा ने सोमवार को कांग्रेस को जिन 17 सीटों की पेशकश की, उनमें अमेठी, रायबरेली, कानपुर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, हाथरस, बाराबंकी और देवरिया शामिल थीं, हालांकि इसमें से कुछ सीटों का बदलाव किया गया है.
हरियाणा में कांग्रेस आप का ये सकता है गठबंधन
Lok Sabha Election 2024 Live: हरियाणा में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है. आम आदमी पार्टी को यहां एक सीट दी जा सकती है.
कितने चुनाव हारेंगे अखिलेश यादव- ओवैसी
Lok Sabhe Election 2024 Live: यूपी में कल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारा हो गया, लेकिन दोनों पार्टियों का मिलन असदुद्दीन ओवैसी को रास नहीं आ रहा है. ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला किया है. ओवैसी बोले-अखिलेश को मुस्लिम वोट भी मिला, लेकिन फिर भी बीजेपी को नहीं रोक पाए. कितने चुनाव हारेंगे अखिलेश यादव.
गुजरात की भरूच सीट AAP को देगी कांग्रेस
Lok Sabha Election 2024 Live: सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच 3-4 के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है. हालांकि इसका अभी आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है. वहीं खबर ये है कि गुजरात की भरूच सीट आम आदमी पार्टी को कांग्रेस दे सकती है.
गिरिराज सिंह बोले- राहुल गांधी के ऊपर आती है दया
Lok Sabhe Election 2024 Live: गिरिराज सिंह ने इंडिया अलायंस पर निशाना साधते हुए कहा, "इंडी गठबंधन के नेताओं की जुबान नहीं खुल रही है. मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण ही ये लोग खामोश हैं. उन्होंने न्याय यात्रा पर कमेंट करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी के ऊपर मुझे दया आती है. क्या बोलते हैं उन्हें कुछ पता नहीं है, उन्हें दशा और दिशा का कोई पता नहीं है. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को चैलेंज करते हुए कहा, "इंडी गठबंधन का सबसे बड़ा दल है कांग्रेस. मैं चुनौती देता हूं कि ये लड़ें मोदी से सामने-सामने. प्रियंका-राहुल गांधी पहले चुनाव लड़ें.
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर बीजेपी ने की बैठक
Lok Sabha Election 2024 Live: मुंबई में बीती रात को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास पर बैठक की है. बैठक में देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, प्रवीण दरेकर और आशीष शेलार भी मौजूद थे. यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली है. सूत्रों की माने तो मीटिंग में सीट शेयरिंग के फॉर्मूला पर चर्चा हुई है. इसके अलावा नड्डा और अशोक चव्हाण की भी मुलाकात हुई है। मुलाकात की जानकारी खुद चव्हाण ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.