Lok Sabha Elections 2024 Highlights: AIMIM चीफ ओवैसी का कांग्रेस-सपा गठबंधन पर वार- कितने चुनाव हारेंगे अखिलेश यादव

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: AIMIM चीफ ओवैसी का कांग्रेस-सपा गठबंधन पर वार- कितने चुनाव हारेंगे अखिलेश यादव अखिलेश यादव कांग्रेस संग गआ मुकाम पर ले जाने में सफल रहे.

एबीपी लाइव Last Updated: 22 Feb 2024 02:16 PM
हरियाणा में कांग्रेस आप का ये सकता है गठबंधन

Lok Sabha Election 2024 Live: हरियाणा में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है. आम आदमी पार्टी को यहां एक सीट दी जा सकती है. 


 

कितने चुनाव हारेंगे अखिलेश यादव- ओवैसी

Lok Sabhe Election 2024 Live: यूपी में कल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारा हो गया, लेकिन दोनों पार्टियों का मिलन असदुद्दीन ओवैसी को रास नहीं आ रहा है. ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला किया है. ओवैसी बोले-अखिलेश को मुस्लिम वोट भी मिला, लेकिन फिर भी बीजेपी को नहीं रोक पाए. कितने चुनाव हारेंगे अखिलेश यादव.

गुजरात की भरूच सीट AAP को देगी कांग्रेस

Lok Sabha Election 2024 Live: सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच 3-4 के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है. हालांकि इसका अभी आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है. वहीं खबर ये है कि गुजरात की भरूच सीट आम आदमी पार्टी को कांग्रेस दे सकती है.

गिरिराज सिंह बोले- राहुल गांधी के ऊपर आती है दया

Lok Sabhe Election 2024 Live: गिरिराज सिंह ने इंडिया अलायंस पर निशाना साधते हुए कहा, "इंडी गठबंधन के नेताओं की जुबान नहीं खुल रही है. मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण ही ये लोग खामोश हैं. उन्होंने न्याय यात्रा पर कमेंट करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी के ऊपर मुझे दया आती है. क्या बोलते हैं उन्हें कुछ पता नहीं है, उन्हें दशा और दिशा का कोई पता नहीं है. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को चैलेंज करते हुए कहा, "इंडी गठबंधन का सबसे बड़ा दल है कांग्रेस. मैं चुनौती देता हूं कि ये लड़ें मोदी से सामने-सामने. प्रियंका-राहुल गांधी पहले चुनाव लड़ें.

महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर बीजेपी ने की बैठक

Lok Sabha Election 2024 Live: मुंबई में बीती रात को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास पर बैठक की है. बैठक में देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, प्रवीण दरेकर और आशीष शेलार भी मौजूद थे. यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली है. सूत्रों की माने तो मीटिंग में सीट शेयरिंग के फॉर्मूला पर चर्चा हुई है. इसके अलावा नड्डा और अशोक चव्हाण की भी मुलाकात हुई है। मुलाकात की जानकारी खुद चव्हाण ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.

जिसकी जहां ताकत, वहां वो लड़े- संजय राउत

Lok Sabhe Election 2024 Live: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर संजय राउत ने कहा है, 48 सीटें हैं, जहां जिसकी ताकत है वहां वह लड़ेगा. इसमें फॉर्मूले की बात नहीं है. मैं उस सीट शेयरिंग की बात करता हूं, जहां जिसकी ताकत है वहां वो लड़े.


 

महाराष्ट्र में आखिरी फेज में I.N.D.I.A. का सीट शेयरिंग फॉर्मूला

Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र की सीट शेयरिंग में देरी होने पर कांग्रेस नेता अतुल ने कहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा आखिरी चरण में है. इसकी वजह से बीजेपी चिंतित है, उसे नींद नहीं आ रही है.

एसपी-कांग्रेस गठबंधन से नहीं पड़ेगा कोई असर-बीजेपी

Lok Sabha Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा करते हुए कहा है कि एसपी-बीएसपी-कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई है. एसपी-कांग्रेस के गठबंधन से एनडीए को यूपी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

बिहार में बढ़ी युवा वोटर्स की संख्या

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. बिहार में वोटिंग लिस्ट में 9 लाख 26 हजार युवा मतदाता जुड़े हैं.

आज नई पार्टी का ऐलान करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

Lok Sabha Election Live 2024: स्वामी प्रसाद मौर्य आज अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. दिल्‍ली के तालकटोरा, स्टेडियम में इसके लिए कार्यक्रम रखा गया है. मौर्य ने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का प्रतिनिधि सम्मलेन बुलाया है.

तीन सीटों पर अमित शाह करेंगे बात

Lok Sabha Election Live: गृहमंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक करेंगे. वो बस्तर सहित 3 सीटों को लेकर पार्टी नेताओं के साथ मंथन करेंगे.

यूपी बीजेपी अध्यक्ष संग राजा भैया की हुई मीटिंग

Rajya Sabha Election 2024 Live: राज्यसभा चुनाव के लिए राजा भैया से नेताओं की मेल-मुलाकात जारी है. सपा से राजा भैया के सियासी समीकरण बनने के बीच बीती रात यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ राजा भैया का मीटिंग हुई है.

आज झत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल फूंकेंगे अमित शाह

Lok Sabha Election 2024 Live: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह...कोंडागांव, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर में फूंकेंगे चुनावी बिगुल...कार्यकर्ताओं को देंगे विजय मंत्र

लोकसभा चुनाव में वंशवादी राजनीति से मुकाबला होगा- जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव एक तरफ वंशवादी राजनीति एवं भ्रष्टाचार तथा दूसरी तरफ विकास के बीच का मुकाबला होगा. मुंबई की अपनी यात्रा के दौरान नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. 

इन सीटों पर अभी भी नहीं बनी है सपा-कांग्रेस में बात

Lok Sabha Election 2024 Live: सपा से कांग्रेस श्रावस्ती लोकसभा सीट चाहती है, लेकिन अभी इस सीट पर भी सहमति नहीं बनी है. पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक बलिया लोकसभा सीट को लेकर भी अभी स्पष्टता नहीं है. पार्टी पूर्वांचल की बलिया लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए चाहती है.  

ओपी राजभर ने किन-किन सीटों की मांग की

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओपी राजभर ने कहा, "इंडिया गठबंधन मिलकर लड़े या खींचतान कर अलग लड़ें, उसका कोई मतलब नहीं है. उत्तर प्रदेश की 80 में से 80 लोकसभा सीट एनडीए जीतेगी. इंडिया गठबंधन के पास कोई ताकत नहीं है." सीटों की मांग पर उन्होंने कहा, "हम उत्तर प्रदेश में 3 सीट सलेमपुर, घोसी और गाजीपुर सीट मांग रहे हैं और बिहार में हमने 2 सीटों की मांग की है."

मध्य प्रदेश के इस सीट पर चुनाव लड़ेगी सपा

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा, "मध्य प्रदेश में एक लोकसभा सीट खजुराहो पर सपा चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर कांग्रेस का समर्थन करेगी."

हम 17 सीटों पर ताकत के साथ लड़ेंगे- अजय राय

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "इंडिया गठबंधन से मजबूती बीजेपी को हराएगी. प्रियंका गांधी जिस तरह से मेहनत कर रही हैं उससे हमें बल मिला है. हम 17 सीटों पर ताकत के साथ लड़ेंगे."

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सपा को जिताएगी- नरेश उत्तम पटेल

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा, "सपा कांग्रेस ने तय किया है. कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 63 सीटों पर सपा अपने प्रत्याशी उतारेगी. सपा मध्य प्रदेश में कांग्रेस को जिताने का काम करेगी."

कांग्रेस के खाते में कौन-कौन सी सीटें गई

यूपी में कांग्रेस किन सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 में लड़ेगी- रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सिकरी, बांसगांव, सहारणपुर, प्रयागराज, महराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया

पूरे देश के लोग गठबंधन की आस लगाए बैठे थे- नरेश उत्तम पटेल

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा, कांगेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उचित समय पर गठबंधन के इस रूप को खा है. देश भर के लोग इस गठबंधन की आस लगाए बैठे थे."

इंडिया गठबंधन बीजेपी को बाहर करेगी- राजेंद्र चौधरी

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा, "हम मानते हैं कि इंडिया गठबंधन बीजेपी को बाहर करने में सक्षम होगा. हम लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करेंगे. हम ये भी मानते है कि बीजेपी ने जनता से वादा खिलाफी की है. 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन देश को बचाने के लिए उपस्थित है."

लोकतंत्र को बचाने के लिए यूपी में हुआ गठबंधन- कांग्रेस

यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा, "लोकतंत्र को बचाने के लिए और संविधान का सुरक्षित रखने के लिए यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है."

यूपी में हम मिलकर लड़ेंगे चुनाव- अविनाश पांडेय

यूपी कांग्रेस प्रभारी बोले अविनाश पांडेय, "एक दूरगामी लक्ष्य को सामने रखते हुए एक गठबंधन को मान्यता दी गई है. जितनी भी चर्चा हुई, वो सार्थक हुई और अब हम मिलकर एक साथ चुनाव लड़ेंगे."

सीट बंटवारे को लेकर बनाई गई थी कमेटी- यूपी कांग्रेस प्रभारी

यूपी कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर एक कमेटी बनाई गई थी. इस कमेटी के मध्यम से चर्चा हुई की कैसे सभी लोकतांत्रिक पार्टियों को साथ में लाकर बीजेपी को शिकस्त दे सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई. यूपी में गठबंधन का हुआ एलान. कांग्रेस यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 63 सीटों पर इंडिया गठबंधन के अन्य पार्टी भी शामिल होंगे.

3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होगी महागठबंधन की रैली- अखिलेश प्रसाद सिंह

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "महागठबंधन ने यह फैसला लिया है कि तीन मार्च को पटना गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली का आयोजन होगा. इसमें कांग्रेस की ओर से सांसद राहुल गांधी, आरजेडी की ओर से लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव शामिल होंगे."





प्रियंका-अखिलेश की फोन पर हुई बात, कांग्रेस को मिल सकती है ये सीटें

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बुधवार (21 फरवरी) को फोन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बात की. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुकाबिक फोन पर दोनों नेताओं के बीच सीट को लेकर बातचीत हुई. रिपोर्ट के मुताबिक समझौते में कांग्रेस को सीतापुर और बाराबंकी सीटें मिल गई. इसके अलावा कांग्रेस को कानपुर, वाराणसी, सहारनपुर, अमरोहा, फ़तेहपुर सीकरी और झांसी सहित अन्य सीटें मिलने की संभावना है.

प्रियंका गांधी ने मुरादाबाद सीट की जिद छोड़ी

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का ऐलान कुछ ही घंटों में होने वाला है. इस बीच खबर सामने आई है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बुधवार (21 फरवरी) को सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत की. अखिलेश यादव के साथ हुई बातचीत में प्रियंका गांधी ने मुरादाबाद सीट की अपनी जिद छोड़ दी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह 10 बजे के करीब अखिलेश यादव से फोन पर बात की. 

बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 में कर्नाटक की सभी सीटें जीतेगी- शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बताना चाहिए कि  कर्नाटक के कलबुर्गी की प्रति व्यक्ति आय इतनी कम क्यों है, जबकि वह 50 साल से अधिक समय से यहां हैं. मैं आज कह रहा हूं और लिख कर रख रहा हूं कि कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में बीजेपी 28/28 सीटें जीतेगी. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी अकेले 370 सीटें और एनडीए 400 का आंकड़ा पार करेगी."

आज हर कोई छोड़ रहा कांग्रेस पार्टी- शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''आज हर कोई कांग्रेस पार्टी की स्थिति के कारण उसे छोड़ रहा है. वे ईडी और सीबीआई पर आरोप लगाते हैं, जिन्होंने अपराध किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और यह पीएम मोदी की गारंटी है. कल राहुल गांधी ने अपनी न्याय यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के युवाओं का अपमान किया."

बिहार में 100 साल से ज्यादा उम्र के 21,680 मतदाता- मुख्य चुनाव आयुक्त

लोकसभा चुनाव 2024 तैयारियों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोगों से बिना किसी डर के मतदान करने की बात कही है. उन्होंने कहा, "बिहार में 7.64 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 4 करोड़ पुरुष और 3.6 करोड़ महिलाएं हैं. 21,680 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है. पहली बार वोट डालने वाले कुल 9.26 लाख मतदाता हैं."

आगामी लोकसभा चुनाव में जनता राहुल गांधी को देगी करारा जवाब- केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के युवाओं को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "सांसद राहुल गांधी ने जिस तरह से उत्तर प्रदेश के युवाओं का अपमान किया है, उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में जनता करारा जवाब देगी. जैसे 2019 में उन्हें अमेठी के लोगों ने दिया था."

मजलिस का विरोध करने वाली पार्टी छोटी बीजेपी- असदुद्दीन ओवैसी

लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैं पिछले 30 साल से कह रहा हूं कि मजलिस का विरोध करने वाली ये सभी पार्टियां छोटी बीजेपी है, असली बीजेपी तो पीएम मोदी और आरएसएस हैं. हमें अपनी राजनीतिक ताकत से उन्हें रोकने की जरूरत है."





बीजेपी के खिलाफ 2014, 2017, 2019 और 2022 का चुनाव हारे अखिलेश- ओवैसी

एआईएमआईएम चीफ प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''अखिलेश यादव 2014, 2017, 2019 और फिर 2022 में बीजेपी के खिलाफ चुनाव हारे. इन चार चुनावों में से 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा मुस्लिम वोट मिले, यह इतिहास है, फिर भी वे बीजेपी को रोकने में सक्षम नहीं थे."





बीजेपी यूपी में 80 सीटें जीतेगी- ब्रजेश पाठक

यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने कहा, "सच्चाई तो ये है कि बीजेपी राज्य की सभी 80 सीटें जीतेगी." आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है.





कांग्रेस-सपा के उम्मीदवारों को जमानत बचाना होगा मुश्किल- केशव प्रसाद मौर्य

यूपी में एसपी-कांग्रेस गठबंधन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ''इस गठबंधन से बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सांसद राहुल गांधी चाहते हैं कि सपा 'सप्तवादी पार्टी' बन जाए और अखिलेश जी 'कांग्रेस मुक्त यूपी' चाहते हैं. दोनों पार्टियां एक-दूसरे की मदद करने में सक्षम नहीं हैं. उनके उम्मीदवारों को जमानत बचाना मश्किल हो जाएगा."





यूपी की सभी सीटें जीतने की करेंगे कोशिश- रविदास मेहरोत्रा

कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा, "सपा और कांग्रेस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इससे इंडिया गठबंधन मजबूत होगा और यह गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी सरकार बनाएगी. हमने कोशिश की है कि गैर बीजेपी वोटों का बिखराव रोकें. समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हम उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटें जीतने की कोशिश करेंगे."





लखनऊ में होगी सपा और कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

लखनऊ में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय सचिव, मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी शामिल होंगे. कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उपस्थित रहेंगे.

17 सीटों पर ये होगा गठबंधन का फॉर्मूला

Lok Sabha Election 2024 Live: आखिरकार अखिलेश यादव अपनी बात कांग्रेस से मनवाने में सफल रहे. कांग्रेस और सपा के बीच 17 सीटों पर डील फाइनल हुई है. जो सीटों का फॉर्मूला सपा ने ऑफर किया है, वो कांग्रेस को मानना पड़ेगा. इस ऑफर में एक बदलाव है कि सीतापुर सीट कांग्रेस को दी गई है. सूत्रों के मुताबिक हाथरस सीट सपा ने वापस ले ली है. शाम 5 बजे इसका आधिकारिक ऐलान हो सकता है.

अखिलेश यादव कांग्रेस संग गठबंधन पर कहा- 2 घंटे में सब पता चल जाएगा

Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने कांग्रेस संग गठबंधन को लेकर कहा, सीट शोयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है. आपके सामने बहुत जल्द समस्या का समाधान हो जायेगा. 2 घंटे में सबकुछ पता चल जायेगा. राहुल गांधी की यात्रा पर उन्होंने कहा, अंत भला तो सब भला. इंडिया गठबंधन बहुत आगे जा चुका है. आने वाले समय में यूपी में बीजेपी का सफाया हो जायेगा. 

यूपी में कांग्रेस से होगा गठबंधन- अखिलेश यादव ने कर दिया साफ

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा. सीटों पर सहमति न बनने के बाद भी कांग्रेस ने जो सकारात्मक उम्मीद जताई थी, उस पर अखिलेश यादव ने मुहर लगा दी है.

लोकसभा चुनाव को लेकर 24 को बड़ी बैठक करेगी बीजेपी

Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 24 फरवरी को बीजेपी मुख्यालय में बड़ी बैठक करेंगे. बैठक में सभी राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी होंगे शामिल. इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन होगा.

क्या इंडिया गठबंधन में शामिल होंगे कमल हासन, जानें क्या बोले

Lok Sabha Election 2024 Live: अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कमल हासन ने राजनीतिक गठबंधन पर कहा कि बातचीत जारी है. मैं विपक्षी गठबंधन 'इंडिया’ में शामिल नहीं हुआ हूं. हासन ने ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने पर कहा यह दलगत राजनीति को पीछे छोड़ देश के बारे में सोचने का वक्त है, देश के बारे में ‘निस्वार्थ’ भाव से सोचने वाले किसी भी गठबंधन का हिस्सा बनूंगा. ‘‘स्थानीय सामंती’’ राजनीति का हिस्सा नहीं बनेंगे.

'बिहार की जनता पीएम मोदी को दे चुकी है आशीर्वाद', बोले केंद्रीय मंत्री

Lok Sabha Election 2024 LIVE: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद दे चुकी है और देती रहेगी क्योंकि बिहार को उन्नति चाहिए...तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री रहते हुए 17 महीनों में बिहार में क्या तांडव हुआ है वह भी जनता ने देखा है। जन आशीर्वाद यात्रा से…

'लोकसभा चुनाव नजदीक, इसलिए शाह आ रहे छत्तीसगढ़'

Lok Sabha Election 2024 Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी वरिष्ठ नेताओं का यहां आगमन होगा."

'ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं लोग'

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र पटवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा है कि जो लोग देश के संविधान और लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, उनमें से 70 प्रतिशत लोग ईवीएम और चुनाव प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं.

अखिलेश यादव होंगे मुंबई यूथ के नए अध्यक्ष 

जीशान सिद्दीकी को पद से हटाए जाने के बाद अखिलेश यादव मुंबई यूथ कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनेंगे.

'कानून-व्यवस्था के हित में हुक्का बार किए बैन'

कर्नाटक में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाए जाने पर कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा है कि स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था के हित में यह निर्णय लिया है. किशोरावस्था में बहुत सारे युवा हैं इन स्थानों पर पाए जाते हैं. इससे उनके हुक्का बार जाने पर रोक लगेगी. 

'लोगों ने आरजेडी का शासन देखा है'

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता पीएम मोदी को आशीर्वाद देती रहेगी क्योंकि वे न्याय और विकास चाहते हैं. लोगों ने आरजेडी के 15 साल का शासन देखा है.

एकसाथ करेंगे गठबंधन की सीटों का ऐलान- संजय राउत

Lok Sabha Election 2024 Live: उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा है कि इंडिया गठबंधन के सभी दल एक साथ मिलकर सीटों का ऐलान करेंगे. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि सरकार ने किसानों की स्थिति जलियांवाला बाग जैसी कर दी है.

जिशान सिद्धीकी को मुंबई यूथ कांग्रेस के पद से हटाया गया

Lok Sabha Election 2024 Live: बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जिशान सिद्दीकी पर कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाया है. बाबा सिद्दीकी इसी महीने कांग्रेस छोड़ अजीत पवार वाली एनसीपी में शामिल हो गए थे. 

आज बीजेपी की सदस्यता लेंगे कई दलों के नेता

Lok Sabha Election 2024 Live: भारतीय जनता पार्टी के यूपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दावा किया है कि कई राजनीतिक दलों के नेता अपने समर्थकों के साथ आज 21 फरवरी को दोपहर 12.40 बजे पार्टी की सदस्यता लेंगे.

राहुल गांधी के मन में यूपी के विष भरा है-स्मृति ईरानी

Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, "किस भ्रम की स्थिति में राहुल गांधी घूम रहे है ये मैं नहीं जानती, लेकिन उन्हें कोई अधिकार नहीं कि काशी, काशीवासियों और यूपी के नौजवानों का अपमान करें. उत्तर प्रदेश की युवा पीढ़ी मेहनती है, उनसे हम माफी की अपेक्षा नहीं करते हैं माफी वो मांगता है जिसमें शर्म हो और संस्कार हों जो कि राहुल गांधी में नहीं है. राहुल गांधी के मन में उत्तर प्रदेश के लिए विषभरा है ये उनके कमेंट से पता चलता है..."

आज कानपुर जाएगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 39वां दिन है. आज हम उन्नाव से होकर कानपुर जाएंगे, उन्नाव में 12 बजे राहुल गांधी का संबोधन होगा. कल 22 और 23 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं होगी. 24 और 25 को हाथरस और आगरा होते हुए 25 की रात को हम धौलपुर पहुंचेंगे. 26,27,28,29, और 1 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं होगी, 2 मार्च से हम मध्य प्रदेश में यात्रा शुरू करेंगे."

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे पर क्या बोले शिवपाल यादव

Lok Sabha Election 2024  Live: स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी से इस्तीफे पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "यह उनके विवेक की बात है. मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्होंने ऐसा निर्णय क्यों लिया..."

दिल्ली में बनेगी AAP और कांग्रेस की बात

Lok Sabha Election 2024 Live: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में गठबंधन के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द ही गठबंधन की घोषणा की जाएगी.

सात पार्टियों के नेता अपने बेटों को सीएम-पीएम देखना चाहती हैं- अमित शाह

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए सबसे पुरानी पार्टी पर देश में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी का एक ही लक्ष्य है कि भारत को दुनिया के शीर्ष पर देखना है. हालांकि, सात पार्टियों के 'गठबंधन' के नेता अपने बेटों और भतीजों को ही पीएम और सीएम देखना चाहते हैं. सोनिया गांधी का लक्ष्य अपने बेटे (राहुल गांधी) को पीएम के रूप में देखना है, उद्धव ठाकरे अपने बेटे (आदित्य ठाकरे) को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं, लालू प्रसाद भी अपने बेटे (तेजस्वी यादव) को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं, जबकि मायावती अपने भतीजे (आकाश आनंद) को सीएम के रूप में देखना चाहती हैं.

राज्यसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

Rajya Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनाव के सभी छह उम्मीदवारों को मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया, जिनमें कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी शामिल हैं.  इन छह उम्मीदवारों में चव्हाण समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का एक-एक प्रत्याशी शामिल है.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर आखिरकार सहमति बन गई है. मंगलवार को सीटों पर सहमति न बन पाने के चलते खबर थी कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन टूट गया है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से फोन पर हुई बातचीत के बाद दोनों पार्टियों के बीच यह सहमति बनी.


इस फोन कॉल पर बनी सहमति के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर सपा का कांग्रेस से कोई विवाद नहीं है और दोनों दलों के बीच गठबंधन होगा.     यादव ने मुरादाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ में शामिल नहीं होने के सवाल पर कहा, ''अंत भला तो सब भला. बाकी आप लोग समझदार हैं.'' 


कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को ही गठबंधन बने रहने की उम्मीद जताई थी. उन्होंने कहा था कि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है. 


कांग्रेस को अखिलेश ने दिया था 17 सीटों का फॉर्मूला


सपा ने सोमवार को कांग्रेस को जिन 17 सीटों की पेशकश की, उनमें अमेठी, रायबरेली, कानपुर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, हाथरस, बाराबंकी और देवरिया शामिल थीं, हालांकि इसमें से कुछ सीटों का बदलाव किया गया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.