Lok Sabha Elections 2024 LIVE: 'ये भारत को बना देंगे PAK', चुनावों के बीच बोले गिरिराज सिंह- मुस्लिमों को मिल रहा आरक्षण नाजायज, ये हिंदुओं पर प्रहार
Lok Sabha Elections 2024 LIVE News Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत शनिवार (25 मई, 2024) को आठ राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान होगा.
LIVE
![Lok Sabha Elections 2024 LIVE: 'ये भारत को बना देंगे PAK', चुनावों के बीच बोले गिरिराज सिंह- मुस्लिमों को मिल रहा आरक्षण नाजायज, ये हिंदुओं पर प्रहार Lok Sabha Elections 2024 LIVE: 'ये भारत को बना देंगे PAK', चुनावों के बीच बोले गिरिराज सिंह- मुस्लिमों को मिल रहा आरक्षण नाजायज, ये हिंदुओं पर प्रहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/ed32a9f25a55d5048c154df99337f9ec1716512798224947_original.jpg)
Background
Lok Sabha Elections 2024 LIVE News Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए प्रचार अभियान गुरुवार (24 मई, 2024) को थम गया. इस फेज में 58 संसदीय सीटों (आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में) पर कल यानी शनिवार (25 मई, 2024) को वोट डाले जाएंगे. जिन 58 सीटों पर मतदान होगा, उनमें यूपी की 14 सीटें, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, दिल्ली की सात, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू और कश्मीर की एक सीट शामिल है.
किन राज्यों की कौन सी सीटों पर होगा मतदान?
बिहार: वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.
हरियाणा: अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद.
झारखंड: गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर.
ओडिशा: संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी और भुवनेश्वर.
उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही.
पश्चिम बंगाल: तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर.
दिल्ली: चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली.
जम्मू और कश्मीर: अनंतनाग-राजौरी.
लोकसभा चुनावः छठे फेज के ये हैं प्रमुख दावेदार
छठे चरण के मतदान के लिए कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के संबलपुर से, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से, मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से और बांसुरी स्वराज नई दिल्ली से चुनाव लड़ रही हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के अहम चेहरों में कुमारी शैलजा, हरियाणा के सिरसा से चुनाव लड़ रही हैं. दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के रोहतक से, जेपी अग्रवाल चांदनी चौक, दिल्ली से और कन्हैया कुमार उत्तर-पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती भी सुर्खियों में हैं.
आम चुनाव 2024 के कब आने हैं परिणाम?
आम चुनाव के छठे फेज के मतदान के बाद सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून, 2024 को होगा, जबकि नतीजे चार जून, 2024 को जारी किए जाएंगे. वैसे, इससे पहले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. इस चरण में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक मतदान किया. पांचवें चरण में 20 मई को लोकसभा की कुल 49 संसदीय सीटों पर चुनाव हुआ था. भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के मुताबिक, 61.48 प्रतिशत पुरुषों ने पांचवें चरण में मतदान किया. महिलाओं की संख्या 63 प्रतिशत रही. 21.96 प्रतिशत थर्ड जेंडर मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
नीचे कार्ड सेक्शन में जानिए चुनावी हलचल से जुड़े पल-पल के अपडेट्सः
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: तेजस्वी पर PK का पलटवार- लालू के लड़के हैं, इसलिए...
राजद के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा का एजेंट बताए जाने पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव के लड़के हैं, इसलिए सब लोग जानते हैं. उनके लड़के हैं इसलिए राजद के भी नेता हैं.चर्चित चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा, तेजस्वी यादव की क्या पहचान है, वे नौंवी फेल आदमी हैं. वह क्रिकेट खेलने गए तो वहां पानी ढोते थे. लालू यादव के लड़के हैं इसलिए सब लोग जानते हैं. लालू के लड़के हैं इसलिए राजद के नेता भी हैं.उन्होंने कहा कि इन लोगों को क्या मतलब है इन सब चीजों से, केवल ऊलजलूल बकवास करते हैं, लोगों को जाति-धर्म में बांटा, पैसा, शराब, बालू का काम किया, पैसा वसूल कर टिकट बांटा, जाति के नाम पर लोग गरीबी, मजबूरी में वोट दे देते हैं. उसके बाद ये नेता बनकर ज्ञान दे रहे हैं.
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: 'ये भारत को बना देंगे PAK', चुनावों के बीच मुस्लिम आरक्षण पर बोले गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुनावी माहौल के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि मुसलमानों को मिलने वाले आरक्षण पर फिर से विचार हो. उन्हें किसी भी तरह से मिलने वाला आरक्षण नाजायज है. यह हिंदुओं पर प्रहार है. लालू यादव जैसे लोग और कांग्रेस जैसे दल मुस्लिम परस्त हो चुके हैं. अब समय आ गया है कि सनातनी हिंदू पिछड़े या अगड़े वर्ग के हों. अगर एक होकर इन्होंने मुस्लिम आरक्षण का विरोध नहीं किया तब ये आने वाले दिनों में भारत को पाकिस्तान बना देंगे.
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: मुस्लिम आरक्षण पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह?
#WATCH | Union Minister Giriraj Singh says, "The time has come that the reservations given to the Muslims should be rethought about. Reservation given to them is an attack on the Hindus...If all the Hindus do not unite & fight against the Muslim reservation then in the coming… pic.twitter.com/KmGRn6C9xH
— ANI (@ANI) May 24, 2024
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: BJP की इस मांग पर क्यों भड़क उठे असदुद्दीन ओवैसी?
दिल्ली में 25 मई को होने वाले मतदान से पहले दिल्ली की बीजेपी इकाई ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर बुर्कानशीं महिलाओं की जांच के लिए पोलिंग बूथों पर महिला सुरक्षा की तैनाती बढ़ाए जाने की मांग की है. इस पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, “भाजपा के दिल्ली इकाई ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि बुर्के में औरतों की खास जांच होनी चाहिए. तेलंगाना में पिछले दिनों हुए लोकसभा के मतदान के दौरान इनके उम्मीदवार ने मुस्लिम ख्वातीन की सरेआम बेइज्जती की और परेशान किया. हर चुनाव में भाजपा कोई न कोई बहाना ढूंढ कर मुस्लिम ख्वातीन को परेशान करती है और निशाना बनाती है. परदा-नशीं औरतों को लेकर निर्वाचन सदन के साफ दिशानिर्देश हैं, चाहे वो बुर्के में हों या घूंघट में, या मास्क में, बिना जांच के किसी को भी वोट देने नहीं दिया जाता तो फिर भाजपा को ऐसी खास मांग क्यों करनी पड़ी? बस मुस्लिम औरतों को निशाना बनाया जाए, उनको सताया जाए और उन्हें वोट देने में बाधा पैदा करें.
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: मतदान के आंकड़े पर SC में सुनवाई, जानिए क्या कुछ बोले EC के वकील
लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के आंकड़े को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल सुनवाई जारी है. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वह महुआ मोइत्रा के लिए आए हैं, जबकि याचिकाकर्ता एडीआर के वकील दुष्यंत दवे के बाद वह भी थोड़ी देर बोलेंगे.
चुनाव आयोग के वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि 26 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने ADR की एक याचिका खारिज करते हुए विस्तृत फैसला दिया. उसकी जानकारी छिपाकर नौ मई को नई याचिका दाखिल कर दी. यह कोर्ट से तथ्य छुपाने का मामला है. इस आधार पर नई याचिका सुनवाई के लायक ही नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)