Lok Sabha Elections 2024 Live: छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, AAP ने शुरू किया 'जेल का जवाब वोट से' अभियान
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. सूबे की 11 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने धुआंधार प्रचार का प्लान बनाया है.
LIVE
![Lok Sabha Elections 2024 Live: छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, AAP ने शुरू किया 'जेल का जवाब वोट से' अभियान Lok Sabha Elections 2024 Live: छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, AAP ने शुरू किया 'जेल का जवाब वोट से' अभियान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/480e1a0c8344cd3fda7e7834ff367fb61712538263844865_original.jpg)
Background
Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रचार अभियान में तेजी से जुट गए हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सोमवार ( 8 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री बस्तर जिले में भानपुरी के आमाबाल में एक रैली को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी के बस्तर दौरे के मद्देनजर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट कर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि कल बस्तर पधार रहे हैं साहब, स्क्रिप्ट उन्हें मिल चुकी है, लिख कर रख लीजिए यही होने वाला है. आपके एक भी सवालों का जवाब कल भी नहीं दिया जाएगा. बीजेपी को जनता अब वोट रूपी लाठी मारेगी.
छत्तीसगढ़ में कब होगी वोटिंग?
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण यानी 19 अप्रैल को एक सीट पर वोटिंग होगी. इसके बाद दूसरे के लिए 26 अप्रैल को 3 और तीसरे चरण में 7 मई को सूबे की 7 सीटों पर मतदान होगा. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.
छत्तीसगढ़ में BJP सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. उधर, कांग्रेस ने 6 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जबकि 5 सीटों पर घोषणा बाकी है.
Lok Sabha Elections 2024 Live: बीजेपी की हार तय- सोमनाथ भारती
आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने दिल्ली में कहा, "आज हमने जो पदयात्रा निकाली है वो इस बात को बताने के लिए निकाली है कि किस प्रकार से लोकतंत्र खतरे में है और जेल का बदला वोट से देना है...केजरीवाल को जेल में बंद कर इन्होंने ये बता दिया कि इस बार वे बूरी तरह से लोकसभा में हारेंगे."
Lok Sabha Elections 2024 Live: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की चुनावी सभा
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा के दौरान कहा "मोदी किसी शाही परिवार में पैदा होकर प्रधानमंत्री नहीं बना. मोदी एक गरीब परिवार में जन्म लेकर, आपके बीच रहकर, यहां तक आया है. राजनीतिक पार्टियों का दायित्व होता है कि वो जनता की समस्याओं का समाधान करे, लेकिन कांग्रेस पार्टी खुद ही समस्याओं की जननी है. 2024 का लोकसभा चुनाव 'स्थिरता बनाम अस्थिरता' के बीच का चुनाव है. एक ओर भाजपा-NDA है, जिसका ध्येय है- देश के लिए कड़े फैसले लो, बड़े फैसले लो. दूसरी ओर कांग्रेस और इंडी गठबंधन है, जिसका मंत्र है- जहां भी सत्ता पाओ, खूब मलाई खाओ."
Lok Sabha Elections 2024 Live: बीजेपी को मिलेग मुस्लिम समाज को वोट- शहनवाज हुसैन
उत्तराखड के नैनिताल में बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "...उत्तराखंड में मुस्लिम समाज का एकतरफा वोट भाजपा को मिलेगा... वे काम के नाम पर वोट दे रहे हैं. इस बार अल्पसंख्यक समाज जीतने वाले की नांव में बैठना चाहता है. डूबते जहाज में बैठने के लिए कोई तैयार नहीं है..."
Lok Sabha Elections 2024 Live: पीएम मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदली- जेपी नड्डा
राजस्थान के हनुमानगढ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पीएम मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है, आज विकासवाद की राजनीति हो रही है. विकासवाद को आगे बढ़ाने की बात हो रही है. अब हमारा विरोधी भी आता है तो उन्हें विकास की बात करनी पड़ती है."
Lok Sabha Elections 2024 Live: उमर अब्दुल्ला ने बताया क्यों टूटा गठबंधन
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "किसी राज्य या क्षेत्र में जहां हमारे पास अधिकतम 6 सीटें हैं वहां राजनीतिक लेन-देन की गुंजाइश बहुत सीमित है, हमने यह स्पष्ट कर दिया था कि हम विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का विकल्प रखेंगे..लेकिन PDP के लिए यह अस्वीकार्य था.."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)