Lok Sabha Elections 2024 Live: छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, AAP ने शुरू किया 'जेल का जवाब वोट से' अभियान

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. सूबे की 11 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने धुआंधार प्रचार का प्लान बनाया है.

एबीपी लाइव Last Updated: 08 Apr 2024 08:51 PM
Lok Sabha Elections 2024 Live: बीजेपी की हार तय- सोमनाथ भारती

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने दिल्ली में कहा, "आज हमने जो पदयात्रा निकाली है वो इस बात को बताने के लिए निकाली है कि किस प्रकार से लोकतंत्र खतरे में है और जेल का बदला वोट से देना है...केजरीवाल को जेल में बंद कर इन्होंने ये बता दिया कि इस बार वे बूरी तरह से लोकसभा में हारेंगे."

Lok Sabha Elections 2024 Live: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की चुनावी सभा

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा के दौरान कहा "मोदी किसी शाही परिवार में पैदा होकर प्रधानमंत्री नहीं बना. मोदी एक गरीब परिवार में जन्म लेकर, आपके बीच रहकर, यहां तक आया है. राजनीतिक पार्टियों का दायित्व होता है कि वो जनता की समस्याओं का समाधान करे, लेकिन कांग्रेस पार्टी खुद ही समस्याओं की जननी है. 2024 का लोकसभा चुनाव 'स्थिरता बनाम अस्थिरता' के बीच का चुनाव है. एक ओर भाजपा-NDA है, जिसका ध्येय है- देश के लिए कड़े फैसले लो, बड़े फैसले लो. दूसरी ओर कांग्रेस और इंडी गठबंधन है, जिसका मंत्र है- जहां भी सत्ता पाओ, खूब मलाई खाओ."

Lok Sabha Elections 2024 Live: बीजेपी को मिलेग मुस्लिम समाज को वोट- शहनवाज हुसैन

उत्तराखड के नैनिताल में बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "...उत्तराखंड में मुस्लिम समाज का एकतरफा वोट भाजपा को मिलेगा... वे काम के नाम पर वोट दे रहे हैं. इस बार अल्पसंख्यक समाज जीतने वाले की नांव में बैठना चाहता है. डूबते जहाज में बैठने के लिए कोई तैयार नहीं है..."

Lok Sabha Elections 2024 Live: पीएम मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदली- जेपी नड्डा

राजस्थान के हनुमानगढ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पीएम मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है, आज विकासवाद की राजनीति हो रही है. विकासवाद को आगे बढ़ाने की बात हो रही है. अब हमारा विरोधी भी आता है तो उन्हें विकास की बात करनी पड़ती है."

Lok Sabha Elections 2024 Live: उमर अब्दुल्ला ने बताया क्यों टूटा गठबंधन

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "किसी राज्य या क्षेत्र में जहां हमारे पास अधिकतम 6 सीटें हैं वहां राजनीतिक लेन-देन की गुंजाइश बहुत सीमित है, हमने यह स्पष्ट कर दिया था कि हम विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का विकल्प रखेंगे..लेकिन PDP के लिए यह अस्वीकार्य था.."

Lok Sabha Elections 2024 Live: जम्मू कश्मीर में विपक्षी गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय

दिल्ली में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "उधमपुर, जम्मू और लद्दाख की सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे और अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर की सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार होंगे."

Lok Sabha Elections 2024 Live: तमिलनाडु में राजनाथ सिंह की सभा

तमिलनाडु में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "आज जब पूरे देश में तमिलनाडु की चर्चा होती है, तो सेंगोल शब्द का हमें सबसे पहले स्मरण होता है. पिछले साल सितंबर तक तमिलनाडु के बाहर शायद ही कोई सेंगोल शब्द से परिचित था. जब से पीएम ने नए संसद भवन में न्याय और स्वतंत्रता के प्रतीक सेंगोल को स्थापित किया है, इस देश का हर जागरूक नागरिक सेंगोल के बारे में जान गया है. सेंगोल की नई पार्लियामेंट बिल्डिंग में स्थापना, भारत में एक नए युग की शुरुआत हुई है."

कई दशकों के बाद देश मजबूत सरकार देखी-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कई दशकों के बाद देश ने बीजेपी की स्थिर और मजबूत सरकार देखी है. हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता गरीबों का कल्याण है.

AAP 'जेल का जवाब वोट से' अभियान शुरू

आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए  'जेल का जवाब वोट से' अभियान शुरू कर दिया है.

कांग्रेस में शामिल होंगे चौधरी बीरेंद्र सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. उनके शामिल होने की घोषणा कल किए जाने की संभावना है. उनके बेटे और पूर्व बीजेपी नेता बृजेंद्र सिंह हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे.

ममता बनर्जी ने पारंपरिक नृत्य किया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुरा में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान पारंपरिक ढोल बजाया और पारंपरिक नृत्य किया.

माणिक साहा का रोड शो

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार बिप्लब कुमार देब के लिए चारिलम निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो किया.

'देश तेजी से विकास कर रहा है'

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक सार्वजनिक बैठक की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है.

कांचीपुरम पोस्टल वोट डालने की प्रक्रिया शुरू

तमिलनाडु के कांचीपुरम निर्वाचन क्षेत्र में पोस्टल वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया 11 अप्रैल को यहीं समाप्त होगी. पोस्टल वोट को कलेक्ट करने के लिए 15 टीमें लगी हुई हैं.

'यह लोकतंत्र नहीं, तानाशाही है.'

एनसीपी नेता शरद पवार ने महाराष्ट्र के बारामती में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "जब मैं केंद्रीय कृषि मंत्री था, तब मैंने बिना किसी पक्षपात के गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी की मदद की थी, लेकिन आज वही व्यक्ति मेरे खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं. आज अगर कोई पीएम के खिलाफ टिप्पणी करता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. झारखंड के सीएम ने पीएम के खिलाफ बोला तो उन्हें जेल भेज दिया गया. पीएम के खिलाफ बयान देने वाले अरविंद केजरीवाल को भी जेल भेज दिया गया. यह लोकतंत्र नहीं, तानाशाही है. "

बीजेपी यूपी की सभी सीटें जीतेगी - मनोज तिवारी

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की दिवंगत मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात पर दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होने कहा,  "यह मुलाकात राजनीति और अपराध के पुराने संबंध का एक उदाहरण है. लोग पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे और बीजेपी यूपी की सभी सीटें जीतेगी."

'हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं'

बीजेपी सांसद और सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार मेनका गांधी का कहना है, "हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. हम चुनाव के बाद कभी नहीं रुकते, हम लोगों से जुड़े हुए हैं और इसलिए हम पूरे पांच साल काम करने की कोशिश करते हैं."

बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के खिलाफ केस दर्ज

कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव और उनके परिवार के खिलाफ कथित टिप्पणी करने पर बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153बी के तहत बेंगलुरु के संजय नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. 

सीएम विजयन ने बीजेपी और यूडीएफ पर साधा निशाना

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बीजेपी और यूडीएफ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दोनों ही चुनावी नतीजों से डरे हुए हैं. विजडयन ने आरोप लगाया कि वित्तीय संकट का कारण केंद्र सरकार है. यूडीएफ और बीजेपी दोनों इसे छुपाना चाहती हैं.  

यूपी के पूर्व डीजीपी बीजेपी में शामिल

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विजय कुमार अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के भी कई नेता आज बीजेपी में शामिल हुए हैं.

तमिलनाडु के पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम का बड़ा आरोप

तमिलनाडु के पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम ने कहा है कि तमिलनाडु में पहले चरण में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं और वह रामनाथपुरम संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि रामनाथपुरम सीट पर लोगों में भ्रम पैदा करने के लिए ओ पन्नीरसेल्वम के नाम पर पांच और उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

हमारी पार्टी में कोई मालिक नहीं- एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है कि वह सीएम हैं लेकिन फिर भी एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करता हैं. हमारी पार्टी में कोई मालिक या नौकर नहीं है. हम सभी एक-दूसरे के सहयोग से काम कर रहे हैं.

'केंद्र ने कर्नाटक के साथ अन्याय किया'

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने सूखा राहत कोष में देरी स्वीकार करने के लिए सीतारमण को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र ने कर्नाटक के साथ अन्याय किया है.

'फिर एक बार मोदी सरकार की आवाज से गूंज रहा असम'

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जानें और देखें कि मोदी ही क्यों आएंगे. पूरा असम 'वंदे मातरम' और 'फिर एक बार मोदी सरकार' की आवाज से गूंज उठा है.





बैकग्राउंड

Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रचार अभियान में तेजी से जुट गए हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सोमवार ( 8 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री बस्तर जिले में भानपुरी के आमाबाल में एक रैली को संबोधित करेंगे.


पीएम मोदी के बस्तर दौरे के मद्देनजर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट कर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि कल बस्तर पधार रहे हैं साहब, स्क्रिप्ट उन्हें मिल चुकी है, लिख कर रख लीजिए यही होने वाला है. आपके एक भी सवालों का जवाब कल भी नहीं दिया जाएगा. बीजेपी को जनता अब वोट रूपी लाठी मारेगी.


छत्तीसगढ़ में कब होगी वोटिंग?


छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण यानी 19 अप्रैल को एक सीट पर वोटिंग होगी. इसके बाद दूसरे के लिए 26 अप्रैल को 3 और तीसरे चरण में 7 मई को सूबे की 7 सीटों पर मतदान होगा. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.   


छत्तीसगढ़ में BJP सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. उधर, कांग्रेस ने 6 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जबकि 5 सीटों पर घोषणा बाकी है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.