Lok Sabha Elections 2024 Highlights: CAA पर झूठ फैला रहीं कांग्रेस और सपा- PM का दावा, बोले पवन खेड़ा- थक चुके हैं नरेंद्र मोदी, असल मुद्दों से डर जाते हैं

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चार चरणों में बीजेपी चारों खाने चित्त हो चुकी है. वह सिर्फ 143 सीटें जीत पाएगी.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 16 May 2024 03:22 PM
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: राशन के मुद्दे पर झूठ फैलाते हैं PM मोदी! आरोप लगा कांग्रेस ने कही यह बात

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राशन के मुद्दे पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अगर केंद्र में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनती है तो कर्नाटक की ‘अन्न भाग्य’ योजना की तर्ज पर पूरे देश में गरीबों को प्रति माह 10 किलोग्राम मुफ्त राशन दिया जाएगा. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का विरोध किया था.

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: पवन खेड़ा का PM पर निशाना, कहा- थक चुके हैं नरेंद्र मोदी

चुनावी माहौल के बीच गुरुवार को कांग्रेस के पवन खेड़ा ने कहा, "पूरे देश में बदलाव की लहर है. यूपी भी परिवर्तन की दिशा में बढ़ रहा है...नरेंद्र मोदी थक चुके हैं. वह 10 साल से पीएम हैं. देश को बांटने की बात करना पीएम के लिए ठीक नहीं है...असल मुद्दों पर बात करने के दौरान पीएम मोदी डर जाते हैं."

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: जब जनसभा के बीच भीड़ में PM को दिख गए दो-दो 'योगी आदित्यनाथ', देखें- फिर क्या हुआ

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: PM नरेंद्र मोदी का बड़ा दावा- कोई माई का लाल देश में नहीं खत्म कर सकता है CAA

चुनावी माहौल के बीच गुरुवार (16 मई, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा बल्कि बड़ा दावा भी किया. यूपी के आजमगढ़ में जनसभा के दौरान वह बोले कि देश में कोई माई का लाल सीएए नहीं खत्म कर सकता है. हर नागरिक जान चुका है कि विपक्षी दलों ने हिंदू-मुसलमान कर वोट बैंक तैयार किया है. मोदी ने इनका नकाब उतार दिया है. 

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: राम का नाम ले चुनावी माहौल में क्या बोले पीयूष गोयल? जानिए

चुनावी माहौल के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने समाचार एजेंसी एएनआई को खास इंटरव्यू दिया है. स्मिता प्रकाश के साथ पॉडकास्ट में वह बोले, "यह देश मान चुका है कि जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे."

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: मल्लिकार्जुन खरगे ने अग्निवीर योजना को लेकर चुनाव के बीच क्या कह दिया?

चुनावी समर के बीच कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो वह अग्निवीर योजना बंद कर देगी. यह योजना देश के युवाओं को केवल चार साल का रोजगार देने के बाद बेरोजगारी की ओर ले जाती है. युवाओं को सेना में स्थायी नौकरी मिले.

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: दल दो हैं पर दुकान एक ही है...SP-कांग्रेस पर यूं बरसे पीएम नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: अमित शाह और योगी आदित्यनाथ का जिक्र कर PM नरेंद्र मोदी पर अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया कि अगर नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो दो महीने में ही वह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे. पीएम खुद के लिए नहीं बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं. 


दिल्ली सीएम के मुताबिक, "नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो बीजेपी में रिटायरमेंट की आयु 75 साल रखी गई थी. सुमित्रा महाजन, मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी इसके उदाहरण हैं. चूंकि, 17 सितंबर, 2025 को मोदी 75 साल के हो जाएंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने धीरे-धीरे अमित शाह के रास्ते के कांटे दूर कर दिए हैं."


अरविंद केजरीवाल आगे बोले कि वसुंधरा राजे, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह चौहान, डॉ. रमन सिंह को पीएम नरेंद्र मोदी ने हटाया. अब केवल योगी आदित्यनाथ ही बाधा हैं. उन्हें भी हटाया जाएगा. उन्हें नरेंद्र मोदी हटाएंगे क्योंकि खुद के बनाए नियम को वह नहीं तोड़ते. वरना लोग उन पर सवाल उठाएंगे. ये नियम उन्होंने एलके आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को हटाने के लिए बनाए थे.

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: लखनऊ में दो दिन के अंदर अखिलेश यादव कीं दो बड़ी PC, क्या है I.N.D.I.A. का प्लान?


Lok Sabha Elections 2024 LIVE: 10 राज्यों में हारने जा रही बीजेपी, अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "देशभर से रुझान आ रहे हैं, जो दर्शाते हैं कि बीजेपी को 250 से कम सीटें मिलेंगी. उन्हें करीब 220 सीटें हासिल होंगी. वे हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार, झारखंड और राजस्थान में हार रही है. बीजेपी की सरकार नहीं बनने जा रही है. इंडिया गठबंधन ही सरकार बनाएगा."

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: आम चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने की बड़ी 'भविष्यवाणी'!

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: भाजपाई हैं समता विरोधी, ये संविधान-आरक्षण खत्म कर सबको गुलाम बनाना चाहते- लालू यादव का दावा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को एक्स पोस्ट के जरिए कहा, "सतर्क और सावधान हो जाइए! भाजपा आरक्षण, देश का लोकतंत्र और संविधान खत्म करने पर तुल गई है. देश का संविधान नहीं रहेगा तो देश में लोकतंत्र भी नहीं रहेगा. आप देश के समान रूप से नागरिक भी नहीं रहेंगे. आप ऐसे नागरिक नहीं रहेंगे जिनके पास अधिकार होंगे, संवैधानिक सुरक्षा और उपचार के उपाय हों. आप चंद लोगों के गुलाम मात्र रह जाएंगे. संविधान है तो आरक्षण है और आरक्षण है तो गैर बराबरी, उत्पीड़न और अत्याचार से सुरक्षा है. समानता का भाव है, उपचार है."


लालू यादव के पोस्ट में आगे लिखा गया, "भाजपाई चाल चरित्र से समता विरोधी हैं. ये लोग संविधान व आरक्षण खत्म कर समाज में गैर बराबरी बढ़ा लोगों को पुनः मानसिक गुलाम बनाना चाहते हैं. बार-बार भाजपा के नेता स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि वे लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, नया संविधान बनाना चाहते हैं, आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं लेकिन आरक्षण और संविधान विरोधी बयानबाजी पर प्रधानमंत्री मोदी और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसी भी नेता और प्रत्याशी पर कभी भी कोई भी कार्रवाई नहीं की है. स्पष्ट दिखता है उन्हें जानबूझकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिली हुई है. ऐसे बयानों से भाजपाई लोग आरक्षण और संविधान के प्रति आपकी गंभीरता, सजगता और प्रतिबद्धता को जांचते हैं." 

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: PM नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर फिर भड़के संजय सिंह, देखिए क्या बोले

बैकग्राउंड

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक सियासी सरगर्मियां फिलहाल तेज हैं. चुनावी माहौल के बीच गुरुवार (16 मई, 2024) का दिन भी खास रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर प्रदेश (यूपी) की राजधानी लखनऊ में सुबह विपक्ष के इंडिया गठबंधन (Indian National Developmental Inclusive Alliance) की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. 


इंडिया अलायंस की जॉइंट पीसी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे. उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ मंच साझा किया. दिल्ली सीएम ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा.


अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी अगले साल 75 साल के हो जाएंगे. उन्होंने तय कर लिया है कि उनके बाद अमित शाह अगले पीएम होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी इसके लिए पिछले दो-तीन साल से काम कर रहे हैं. अमित शाह के लिए देश के सभी बड़े नेता बड़ी चुनौती हो सकते थे और उन्हें साइड लाइन किए जाने की आशंका थी. फिर चाहे शिवराज सिंह चौहान हों या फिर मनोहर लाल खट्टर, वसुंधरा राजे हों या फिर देवेंद्र फडणवीस या अन्य."


दिल्ली सीएम ने आगे दावा किया कि फिलहाल एक ही नेता है, जो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जगह ले सकता है और उसका नाम योगी आदित्यनाथ (यूपी के मुख्यमंत्री) है. सत्ता में आने के बाद बीजेपी योगी आदित्यनाथ को दो महीने के भीतर यूपी सीएम के पद से हटा देगी.


इंडिया अलायंस की पीसी में आप सांसद संजय सिंह भी थे, जिन्होंने पार्टी एमपी स्वाति मालीवाल से जुड़े मामले पर कहा, "मणिपुर में जो कुछ भी हुआ, उसे देखने के बाद पूरा देश दुखी हुआ और उसे दर्द हुआ. हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान चुप रहे. प्रज्वल रेवन्ना ने हजारों महिलाओं का रेप किया लेकिन पीएम मोदी उसके लिए वोट मांग रहे थे." 


संजय सिंह के मुताबिक, "जब हमारे देश के पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे तब स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग (डीसीडबल्यू) की मुखिया थीं और तब उन्हें पुलिस वालों ने पीटा था. पीएम मोदी इस तरह के मामलों पर चुप्पी साधे रहे. आप हमारा परिवार है और हमारी ओर से स्पष्ट बयान जारी किया गया. बीजेपी और नरेंद्र मोदी को इन सारे मसलों पर जवाब देना चाहिए. स्वाति मालीवाल के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए."


कार्ड सेक्शन में जानिए लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े पल-पल के ताजा अपडेट्सः 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.