Lok Sabha Election 2024: रामानंद सागर की रामायण में सीता और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार अरुण गोविल के लिए प्रचार करेंगे. इसके अलावा प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक में अन्य किरदार निभाने वाले एक्टर भी अभिनेता के लिए वोट मांगेंगे.
चिखलिया और लाहरी ने भी इसकी पुष्टि की है कि वे गोविल के लिए वोट मांगेंगे. गोविल ने मंगलवार (3 अप्रैल) को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया समेत उत्तर प्रदेश यूनिट के बीजेपी नेता मौजूद रहे.
दीपिका चिखलिया ने दी शुभकामनाएं
इस मौके पर दीपिका चिखलिया ने कहा "हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. हमारी दोस्ती बहुत पुरानी है. हाल ही में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी हम साथ थे. निश्चित रूप से हम गोविल के लिए प्रचार करेंगे. वह हमारे अच्छे दोस्त हैं.''
ऑनस्क्रीन राम के लिए वोट मांगेंगे लक्ष्मण
ऑनस्क्रीन सीता के अलावा लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी अपने साथी अभिनेता को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है और कहा है कि उन्हें गोविल के लिए वोट मांगने में कोई आपत्ति नहीं है. हमारे बीच एक मजबूत रिश्ता है. उन्होंने कहा, "मुझे अपने प्रिय मित्र के लिए वोट मांगने में कोई आपत्ति नहीं है."
मेरठ में दूसरे चरण में होगी वोटिंग
सीरियल के अन्य किरदारों ने भी गोविल के लिए प्रचार करने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. इससे चुनावी लड़ाई में रामायण जैसा सीन फिर से बनने की उम्मीद है. मेरठ में दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा. यहां से समाजवादी पार्टी के अतुल प्रधान और बहुजन समाज पार्टी (BSP) से देवव्रत त्यागी भी मैदान में हैं.
2019 के आम चुनाव में मेरठ में कड़ा मुकाबला देखने को मिला था, जिसमें 61.45 फीसदी मतदान हुआ. बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल ने कुल 5,86,184 वोट हासिल कर 4,729 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने बसपा के हाजी मोहम्मद याकूब को हराया, जिन्हें 5,81,455 वोट मिले थे.