Lok Sabha Elections 2024: रायबरेली से ऐसी क्या खबर आई जिसने उड़ा दी बीजेपी की नींद, क्या मतदान से पहले ही तय हो गया जनता का मूड
रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. कांग्रेस समर्थकों का मानना है कि रायबरेली में राहुल गांधी एकतरफा जीत रहे हैं. लोगों ने कहा कि कांग्रेस से हमारा परिवार जैसा रिश्ता है.
Lok Sabha Elections 2024: यूपी में किसी सीट पर कांग्रेस को सबसे मजबूत माना जा रहा है तो वो है रायबरेली सीट. यहां के कांग्रेस समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है और उनका मानना है कि राहुल गांधी रायबरेली से 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीतने वाले है. लोगों का कहना है कि 2019 में कांग्रेस यूपी में सभी सीटों पर हार गई. लेकिन रायबरेली में फिर भी जीत गई. इसलिए बार राहुल गांधी का इस सीट से जीतना तय है.
रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के लोगों में कांग्रेस पार्टी को लेकर जबरदस्त उत्साह और दिवानगी है. 'यूपी तक' की रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों का मानना है कि सोनिया इस बार अस्वस्थ्य हैं इसलिए उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. लेकिन राहुल गांधी को यहां से भारी वोटों से जिताएंगे. रायबरेली में कांग्रेस की लहर देखने को मिल रही है. बड़े-बड़े नेताओं और कांग्रेस शाषित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस सीट पर राहुल के लिए कैंपेनिंग की है और लोगों का भी कहना है कि रायबरेली से गांधी खानदान का कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ेगा तो वो उन्हें ही वोट देंगे.
एक कांग्रेस समर्थक ने कहा कि रायबरेली सीट गांधी परिवार को समर्पित है. यहां इंदिरा गांधी के जमाने से काम होता आया है. संजय गांधी और राजीव गांधी भी यहां आते थे और गांव-गांव घूमकर हमारे साथ खाना खाते थे. उनसे हमारा परिवार जैसा रिश्ता है. कांग्रेस सांसदों के काम की तारीफ करते हुए लोगों ने कहा कि अस्पताल से लेकर सड़क तक हमे दिया गया. हर काम जल्द से जल्द करवाने की कोशिश रहती है. हालांकि लोगों ने माना कि बेरोजगारी की समस्या है. लेकिन कांग्रेस समर्थकों का मानना है कि कांग्रेस ही इस समस्या का समाधान कर सकती है.
एक समर्थक ने कहा कि इंदिरा गांधी इस सीट से 6 लाख वोट से एक बार जीतीं थीं और राहुल गांधी यहां से इस बार 6 लाख से ज्यादा वोटों से जीतेंगे. बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पिछली बार की तरह ही इस बार भी दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. पहली सीट है वायनाड जहां वोटिंग हो चुकी है. और वायनाड की वोटिंग के बाद उन्होंने अमेठी की बजाय रायबरेली से पर्चा भरा है. इस सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे.