बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने हैदराबाद में चुनावी जनसभा के दौरान दिया विवादित बयान, कहा-15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को..
अमरावती से बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने हैदराबाद में बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के लिए एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान विवादित बयान दिया है, जिसपर AIMIM ने चुनाव आयोग से उनपर कार्रवाई की मांग की है.
लोकसभा चुनाव 2024: महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी सांसद नवनीत राणा (Navneet rana) बुधवार (8 मई) को हैदराबाद में बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता (madhvi lata) के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जिसपर विवाद बढ़ गया है, नवनीत के बयान पर एआईएमआईएम (aimim) ने बीजेपी (bjp) पर वार करते हुए चुनाव आयोग (election commission) से कार्रवाई की मांग की है.
हैदराबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने कहा कि ‘15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए.' राणा ने कहा, एक छोटा और बड़ा भाई है. छोटा बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं. छोटे को मेरा कहना है कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे. 15 सेकेंड पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को पता नहीं लगेगा कि कहां से आए और कहां गए.
नवनीत ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया वीडियो
नवनीत राणा ने अपने टिप्पणी का एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है. इसमें अकबरुद्दीन ओवैसी और असदुद्दीन औवेसी को भी टैग किया है. राणा के वीडियो पर AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि इस तरह के बयान देने की वजह से दो समुदाय में तनाव हो सकता है. इसलिए चुनाव आयोग पर राणा पर कार्रवाई करनी चाहिए.
वारिस पठान ने कहा, अगर नवनीत राणा जैसा भाषण वारिस पठान देते तो वो आज जेल की सलाखों के पीछे होता. अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर वारिस पठान ने कहा, उन्होंने 15 मिनिट पुलिस हटा दो वाला बयान दिया था, जिसके बाद वे खुद सरेंडर हो गये थे और 40 से 42 दिन जेल में रहे थे. बाद में उनकी जमानत हो गई, लेकिन दस साल उन्होंने अदालत में अपने बयान की लड़ाई लड़ी और बरी हो गए.