Mission 2024: आज सियासत का सुपर शनिवार, अमित शाह से लेकर खरगे-सोनिया तक के भाषण पर रहेगी नजर, जानें शेड्यूल
Mahagathbandhan: बिहार में एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए ही चुनावी मंच सज चुका है. वहीं, रायपुर में कांग्रेस भी अपने अधिवेशन के लिए पूरी तरह से तैयार है. आज का दिन राजनीति के लिहाज से काफी खास है.
Lok Sabha Elections 2024: देश भर में शनिवार (25 फरवरी) को सियासी माहौल बना रहने वाला है. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों ही बिहार में बड़े आयोजन करने जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस भी आज के दिन पीछे नहीं रहने वाली है. रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान खरगे-सोनिया के भाषण पर सभी की नजर रहने वाली है. चलिए आपको बताते हैं आज का दिन चुनावी महासमर के लिहाज से क्यों खास है.
एक तरफ बिहार में आज एनडीए और महागठबंधन दोनों ही एक साथ चुनावी हुंकार भरने वाले हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज से शुरू हो रहा है. इस बैठक में लोकसभा और विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दे पर चर्चा होगी. देशभर से 15 हजार प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल होंगे. इसके अलावा आज बिहार में भी राजनीतिक माहौल बना रहेगा.
बिहार में सियासत तेज
बिहार अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर पूरे मूड में आज चुका है. सत्ताधारी महागठबंधन और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA), दोनों ही खेमों की शनिवार को रैली होने वाली है. एनडीए की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चंपारण से तो महागठबंधन की ओर से नीतीश कुमार पूर्णिया में ताल ठोकेंगे. दोनों ही रैलियों के लिए मंच पूरी तरह से सज चुका है.
महागठबंधन की रैली में सभी दल होंगे शामिल
महागठबंधन की इस रैली में सभी साल दलों के नेता शामिल होंगे. इसमें नीतीश, तेजस्वी, जीतन राम मांझी, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सीपीआई एमएल, सीपीआई, सीपीआई एम के नेता रहेंगे. हालांकि, लालू प्रसाद यादव इसमें वर्चुअली शामिल होने वाले हैं. वहीं, अमित शाह ने भी अपनी पश्चिमी चंपारण में होने वाली चुनावी रैली को लेकर कमर कस ली है. तमाम बड़े नेता इन रैलियों का मोर्चा संभाले हुए हैं. रैली से पहले शाह कोर कमेटी की बैठक भी करेंगे.
कैसा रहेगा अमित शाह का बिहार शेड्यूल?
जानकारी के मुताबिक, सुबह 10 बजे अमित शाह वाल्मीकि नगर पहुंचेंगे और 11 बजे लौरिया के साहूजन मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 12.30 बजे अमित शाह नंदनगढ़ ने बौद्ध स्तूप का दर्शन करेंगे. बौद्ध स्तूप का दर्शन करने के बाद वह वाल्मीकि नगर क्षेत्र और आसपास के जिलों से आने वाले किसानों से भी बात करेंगे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से पटना जाएंगे.
ये भी पढ़ें: