(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: जिसने दिया पैगंबर को लेकर विवादित बयान, क्या उसे रायबरेली में ट्रंपकार्ड बनाएगी BJP, जानें दावे के पीछे का सच
Lok Sabha Elections 2024: सोनिया गांधी के रायबरेली सीट छोड़ने के बाद बीजेपी इस सीट पर भी कमल खिलाने की तैयारी कर रही है. इस सीट से नूपुर को टिकट मिलने की चर्चा है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी ने 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए हर सीट पर बीजेपी और उसके सहयोगी दल खास रणनीति बना रहे हैं. इस टारगेट को पूरा करने के लिए 80 लोकसभा सीटों वाला उत्तर प्रदेश सबसे अहम राज्य है. 2019 में कांग्रेस यहां सिर्फ 1 सीट जीत मिली थी, लेकिन अब बीजेपी इस सीट पर भी कमल खिलाने की तैयारी कर रही है. 2019 में सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट से चुनाव जीता था, लेकिन अब वह राज्यसभा जा चुकी हैं. ऐसे में चर्चा है कि इस सीट पर बीजेपी नूपुर शर्मा को टिकट दे सकती है. अगर बीजेपी इस सीट पर भी जीत हासिल करने में सफल रहती है तो देश के सबसे बड़े राज्य से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो सकता है.
रायबरेली सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. सोनिया गांधी 2004 से लगातार यहां से चुनाव जीतती रही हैं, लेकिन अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को इस सीट से उतारने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, इस सीट से कांग्रेस या बीजेपी किसी भी पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. सोशल मीडिया पर बीजेपी की तरफ से नूपुर शर्मा को टिकट देने की बात कही जा रही है. कुछ सूत्रों के हवाले से नूपुर क टिकट देने की बात कही गई थी. इसके बाद उन्हें टिकट मिलने की चर्चा जोर पकड़ रही है.
केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं नूपुर
नूपुर शर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में नूपुर को 31 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हार झेलनी पड़ी थी. उन्होंने 2015 में एक टीवी चैनल में बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था. उनके इस बयान पर जमकर बवाल हुआ था. भारतीय जनता पार्टी ने विवाद बढ़ने के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया था और पार्टी प्रवक्ता के पद से भी उनकी छुट्टी कर दी गई थी. यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा में आया था. ऐसे में नूपुर विवादित बयान देने के बाद से साइडलाइन में हैं. अगर उन्हें रायबरेली से टिकट मिलता है तो यह उनके राजनीतिक करियर को नया जीवन दे सकता है.
यह भी पढ़ेंः BJP Candidate List: रायबरेली और मैनपुरी से BJP के इन नेताओं का नाम फाइनल? कैसरगंज सीट पर बना खास प्लान