Lok Sabha Elections 2024: अरे मोदी जी आप वेजिटेरियन नहीं हो क्या? जानें राहुल गांधी ने PM Modi से क्यों पूछा ये सवाल
Rahul Debate with PM Modi: राहुल गांधी नेे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुझे पूरा यकीन है कि वो बहस नहीं कर सकते. एक हफ्ते से निमंत्रण लिया है पर उनका कोई जवाब नहीं आया.
Rahul Gandhi Debate With PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राहुल गांधी का प्रचार जारी है. इसी बीच राहुल गांधी ने शनिवार (18 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से बहस करने की चुनौती दे दी और कहा कि वे इसके लिए तैयार हैं, लेकिन प्रधानमंत्री इसके लिए तैयार नहीं है.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के हाल ही में दिए एक इंटरव्यू का जिक्र कर उनपर हमला बोला. राहुल ने कहा, कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने उनके चमचों को इंटरव्यू दिया. उनसे हिंदू-मुस्लिम पर सवाल किया गया. वो बोल रहे थे कि जब छोटे थे तब मुस्लिम भाई ईद में खाना भेजते थे. आप तो वेजिटेरियन हो... क्या आप वेजिटेरियन नहीं हो?
राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, एक हफ्ता हो गया जब मैनें पीएम के साथ बहस करने का निमंत्रण स्वीकार किया था. अब तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है. वो बस ‘मित्र मीडिया’ के पारिवारिक माहौल में ‘स्क्रिप्टेड इंटरव्यूज’ देने में व्यस्त हैं. राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए पूछा, क्यों मोदी जी, असली मुद्दों पर बात करने में डर लगता है क्या?
हमारा लक्ष्य इस संविधान की रक्षा करना है- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, हमारा लक्ष्य इस संविधान की रक्षा करना है. अगर ये चला गया, जो कि बीजेपी और पीएम मोदी चाहते हैं तो पहला काम इस संविधान की रक्षा करना है. यही आपका भविष्य है, आपका सपना है और आपकी दिल की आवाज है.
नरेंद्र मोदी बहस नहीं कर सकते- राहुल गांधी
पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, उन्होंने 5-10 पत्रकारों को 30-35 इंटरव्यू दिए हैं. राहुल बोले, 2-3 बुद्धिजीवियों और पत्रकारों ने मुझे पत्र लिखा और सार्वजनिक घोषणाएं की. उन्होंने नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर कहा कि लोकतंत्र में बहस होनी जरूरी है और आपको राहुल गांधी के साथ बहस करनी चाहिए. मैं तैयार हूं, नरेंद्र मोदी जहां चाहे मुझसे बहस कर सकते हैं. आपको क्या लगता है, क्या वह मुझसे बहस करने आएंगे? नहीं, वह नहीं कर सकते… नरेंद्र मोदी बहस नहीं कर सकते''
प्रेस के लोग हमारे मित्र नहीं मोदी के हैं
दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने मीडिया वालों से कहा, प्रेस के मित्रों आपका स्वागत है, लेकिन आप हमारे मित्र नहीं हो. आप अडानी और मोदी के मित्र हो. इसके बाद राहुल ने कहा, यह लोग कभी भी छोटे कारीगरों की बात नहीं करते. अंबानी की शादी या नरेंद्र मोदी की शादी दिखाएंगे. यह इनकी गलती नहीं है. कैमरा रिपोर्टर यह लोग वोट इंडिया अलाइंस को देंगे.
तीन सीटों पर कांग्रेस और 4 सीटों पर आप के लिए वोट दबाना है
इसके बाद कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बोले, अजीब बात है कि केजरीवाल कांग्रेस पार्टी का बटन दबाएंगे और हम आम आदमी पार्टी का बटन दबाएंगें.
संविधान को फाड़कर फेंक देगी बीजेपी
संविधान को लेकर राहुल बोले, बीजेपी के नेताओं ने कहा है कि संविधान को फाड़कर फेंक देंगे. हमें इस किताब को संभाल कर रखना है यही आपके दिल की आवाज है. नरेंद्र मोदी ने 22-25 लोगों को लिए काम किया, लेकिन एक काम है जो नरेंद्र मोदी ने चांदनी चौक के व्यापारियों को लिए किया. नोटबंदी की, हजारों बिजनेस बंद हुए. गलत जीएसटी लागू की, वसूली बढ़ा दी, कौन सा काम किया नरेंद्र मोदी ने, छोटे व्यापारियों किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया. अडाणी-अंबानी का 16 लाख करोड़ रुपये माफ किये. 24 साल का मनरेगा का पैसा माफ किया, रेलवे को प्राइवेट कर रहे, सारे पब्लिक सेक्टर प्राइवेट कर रहे, लाल किले को प्राइवेट करके ठेका किसी को दे दिया.
पीएम से ये सवाल पूछेंगे राहुल गांधी
पीएम से बहस को लेकर राहुल गांधी ने कहा, मैं तैयार हूं नरेंद्र मोदी से डिबेट करने के लिए.
मैं उनसे पूछूंगा कि आपका अडाणी से क्या रिश्ता है. वो वहीं फंस जाएंगे. फिर पूछूंगा कि इलेक्टोरल बांड का धंधा क्या है. इसी में नरेंद्र मोदी फंस जाएंगे. वहीं डिबेट खत्म.
काले कानून और किसानों पर तो पूछूंगा. कोरोना में लोग मर रहे थे, गंगा में लाशों के ढेर थे तो लोगों को थाली बजाने और मोबाइल की लाइट जलाने को क्यों कहा. चीन के शी जिनपिंग को झूला झुलाया और वो दिल्ली के बराबर जमीन ले गया. नरेंद्र मोदी डिबेट नहीं कर सकते...
राहुल गांधी ने कहा, चांदनी चौक में जो भी गरीबी रेखा से नीचे उनकी लिस्ट बनेगी. हर परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा. उस महिला के बैंक अकाउंट में साल के 1 लाख रुपये डाले जाएंगे. ठका ठक ठका ठक.
ये लोग जा रहे है् इनका जाना तय है- राहुल गांधी
राहुल गांधी बोले, पैसा टेंपो में जा रहा है तो अंबानी अडाणी पर CBI लगाइए. महालक्ष्मी योजना से इनको दिक्कत हो रही है. अगर आप 22 को करोड़पति बना सकते हैं तो
हम करोड़ो लखपति बनाकर छोड़ेंगे. आज सिलेंडर 1100 रुपये का है और इन्हें 400 वाला महंगा लगता था.
मोदी कहते हैं कि नाले में पाइप डालो, उस गैस को जलाओ और पकौड़े बनाओ. मीडिया वाले कहते हैं वाह वाह. एयरफोर्स के जनरल से कहते हैं कि रडार नहीं देख पाएंगे. मीडिया कहती है वाह वाह. क्या बोल रहे हैं...
सात सीटों पर राहुला गांधी का दावा
राहुल बोले, लोगों के दिल में मेरा घर है. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है. हम यहां सात में से सात सीट लेने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: 'राघव चड्ढा, आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी भेजे जाएंगे जेल', आज BJP ऑफिस पहुंचेंगे CM केजरीवाल