Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पूर्वी बर्दवान जिले के केतुग्राम में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक कार्यकर्ता की रविवार रात (12 मई 2024) हत्या कर दी गई. इस कार्यकर्ता की पहाचन मिंटू शेख के रूप में हुई है. बताया गया है कि उन पर बम से हमला किया गया.


जानकारी के मुताबिक, मिंटू शेख पर यह हमला तब हुआ जब वह चुनाव कार्य के बाद वापस घर जा रहे थे. टीएमसी नेतृत्व ने दावा किया है कि कथित तौर पर सीपीएम समर्थित बदमाशों ने उनकी हत्या की है. वहीं, सीपीएम ने दावा किया है कि टीएमसी गुटीय झड़प के कारण मिंटू शेख की हत्या की गई है. इन सबसे अलग पुलिस ने दावा किया है कि यह हत्या किसी पुरानी दुश्मनी के चलते की गई है.


पुलिस ने कहा- पुरानी दुश्मनी की वजह से हुआ हमला


इस मामले में कोलकाता पुलिस का कहना है कि हमें जानकारी मिली है कि जब केतुग्राम पीएस के अंतर्गत ग्राम चेचुरी, अनखोना जीपी का मिंटू बाइक से यात्रा कर रहा था, तो उसी क्षेत्र के कुछ लोगों ने लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी के कारण उसे रोका. जब मिंटू ने भागने की कोशिश की तो उस पर बम फेंका गया, जिससे उसकी मौत हो गई. दोनों पक्ष पर कई मामले दर्ज हैं. हमले के बाद से आरोपी फरार हैं. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. यह हमला पुरानी दुश्मनी की वजह से ही किया गया.


इलाके में भारी पुलिस बल तैनात


दूसरी तरफ इस हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. टीएमसी जहां इस हत्या का आरोप सीपीएम पर लगा रही है तो सीपीएम इसे टीएमसी नेताओं का संघर्ष बता रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एहतियात बरतते हुए इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी है. पुलिस का कहना है कि अभी इलाके में स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Elections: चौथे चरण में असदुद्दीन ओवैसी से लेकर अखिलेश यादव तक की किस्मत का होगा फैसला, जानें किन वीआईपी सीटों पर होगी वोटिंग