PM Attacks TMC: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के प्रचार के लिए पीएम मोदी पुरुलिया पहुंचे. जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले, मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. पीएम मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा, दिल्ली में एसी दिल्ली में में बैठ कर ये लोग रणनीति बनाते है, लेकिन 4 जून का दृश्य देखने लायक होगा. 


पीएम मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर जनता से कहा कि विपक्षी लोग आरक्षण छीन लेना चाहते है. बंगाल की टीएमसी भी उनके साथ खड़ी है. क्या आप अपना आरक्षण लूटने देंगे? आप लोग इन लोगों का वोट बैंक नहीं है. 


भ्रष्टाचारियों को जेल से बाहर रहने नहीं दूंगा


पश्चिम बंगाल सरकार पर आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी बोले, टीएमसी सरकार शिक्षा में भी चोरी करती है, इन लोगों के पास नोटों के पहाड़ मिल रहे है. ये चोर लूटेरे है. पीएम बोले- मैंने कहा था में भ्रष्टाचारियों को जीने नहीं दूंगा और अब कह रहा हूं इन लोगों को जेल से बाहर रहने नहीं दूंगा. 4 जून से इन लोगों की जिंदगी जेल में निकलेगी. मोदी इन लोगों से लूटा हुआ पैसा पकड़ रहा है. मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि पीड़ितों को पैसा वापस मिले. टीएमसी की सरकार शिक्षा में भी चोरी करती है. 


संदेशखाली की बहनों के चरित्र पर सवाल उठा रही टीएमसी


पीएम मोदी ने कहा TMC सरकार एससी/एसटी परिवार की बहनों को इंसान ही नहीं समझते. TMC सरकार अपने नेता शेख शाहजहां को बचाने के लिए संदेशखाली की बहनों को ही दोषी ठहरा रहे हैं, उनके चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं. जिस तरह की भाषा टीएमसी के लोग संदेशखाली की बहनों के लिए बोल रहे हैं, इसका जवाब बंगाल की हर बेटी अपने वोट से टीएमसी को तबाह कर के देगी.


मां, माटी, मानुष का ही भक्षण कर रही TMC


TMC ये कह कर सत्ता में आई थी कि वह मां, माटी, मानुष की रक्षा करेगी. आज TMC मां, माटी, मानुष का ही भक्षण कर रही है. बंगाल की महिलाओं का भरोसा TMC से टूट गया है. संदेशखाली में जो पाप हुआ है, उसने पूरे बंगाल की बहनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है


OBC कोटे का आरक्षण मुसलमानों को दे रही इंडी एलायंस


बाबा साहेब अंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन आज इंडी गठबंधन वाले धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं. कर्नाटक में इन लोगों ने OBC कोटे का आरक्षण मुसलमानों को दे दिया. TMC इस साजिश में कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस के साथ खड़ी है. 


मोदी ने इंडी गठबंधन वालों का कच्चा चिट्ठा खोला


इंडी गठबंधन वालों के तरकश में जितने तीर थे वे चला चुके हैं, लेकिन जनता जनार्दन के सुरक्षा कवच के आगे इनका हर तीर, हर साजिश नाकाम साबित हुई है. मोदी ने इन चुनावों में इंडी गठबंधन वालों का कच्चा चिट्ठा खोलकर देश के सामने रख दिया है. पुरुलिया ने मोदी को, भाजपा को असीम स्नेह दिया है. मोदी आज यहां आपसे वोट मांगने नहीं आया, बल्कि मैं आज यहां आप सबसे आशीर्वाद मांगने आया हूं. मुझे विकसित भारत के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए, मुझे आत्मनिर्भर भारत के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सांसद बनने के बाद कौन सा अवार्ड चाहती हैं कंगना रनौत, सियासत से सिनेमा तक का बताया पूरा प्लान