Lok Sabha Election 2024: TMC के गुंडे संदेशखाली की बहनों को डरा रहे, क्योंकि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख है- PM मोदी
PM Modi Barrackpur Visit: लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल के बैरकपुर पहुंचे पीएम मोदी ने TMC पर जमकर निशाना साधा और संदेशखाली मामले पर कहा कि TMC नेता कानूनी कार्रवाई नहीं होने दे रहे.
PM Modi In Barrackpur: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के प्रचार के लिए पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बैरकपुर पहुंचे. जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि संदेशखाली के गुनहगार को पहले TMC की पुलिस ने बचाया और TMC ने एक नया खेल शुरु किया है. पीएम बोले, TMC के गुंडे संदेशखाली की बहनों को डरा-धमका रहे हैं. इसलिए क्योंकि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख हैं.
BJP ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि TMC के लोग पूरा प्रयास कर रहे हैं कि उसे (शाहजहां को) कानूनी कार्रवाई से बचाया जा सके. आपको हमारे उम्मीदवार को वोट देना होगा. आपका एकएक वोट मेरे पास आएगा.
बंगाल में हुई लूट का पाई-पाई का हिसाब लेगा मोदी
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम बोले, TMC केवल झूठ बोलती है. मोदी बंगाल में हुई लूट का पाई-पाई हिसाब लेगा. शहाजहां शेख को TMC क्लीन चिट देना चाहती है. संदेशखाली में क्या हुआ सब कोई जानता है. टीएमसी ने घोटाले का गढ़ बना दिया है. टीएमसी के राज में जगह-जगह बम बनाया जा रहा, लेकिन अब बैरकपुर की घरती इतिहास रचने वाली है. बंगाल मोदी के मिशन पुर्वी भारत का एक महत्वपूर्ण आधार है
क्या है संदेशखाली मामला
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट उप मंडल में एक गांव संदेशखाली है. इस गांव की कुछ महिलाओं ने TMC के एक स्थानीय नेता शेख शाहजहां और उसके समर्थकों के खिलाफ दुष्कर्म करने कर उनी जमीन हड़पने का आरोप लगाया. ममला देखते ही देखते देशभर में आग की तरह फैल गया. TMC नेताओं पर भी आरोप लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुंदर लड़कियों और महिलाओं की घर-घर जाकर खोजा जाता था. उसके बाद उनको पार्टी कार्यालय लेकर आया जाता था. महिलाओं और लड़कियों का शोषण किया जाता था, लेकिन शाहजहां का खौफ इतना था कि कोई उसके खिलाफ बोल नहीं पाता.
जब सामने आया मामला
बात 5 जनवरी की है, जब राशन वितरण घोटाले से जुड़े करोड़ों रुपए के धनशोधन मामले में ईडी ने TMC नेता के संदेशखाली स्थित आवास पर छापा मारा, इस दौरान शाहजहां के समर्थकों ने न सिर्फ ईडी अधिकारियों बल्कि केंद्रीय बल पर भी हमला किया. इसके बाद TMC नेता फरार हो गया. लेकिन इसके बाद भी इलाके मे उसका दबदबा बना रहा.
ऐसे सामने आया मामला
अब महिलाएं सड़क पर उतरी और ये आरोप लगाए कि शाहजहां और उसके समर्थक लड़कियों और महिलाओं के साथ जोर जबरजस्ती करत हैं और उसके बाद उनकी जमीने छीन लेते हैं. ये जमीनें झींगे की खेती करने के लिए छीनी जा रही है. शाहजहां के भाग जाने से संदेशखाली की महिलाओं को आवाज उठाने की हिम्मत मिली.
यह भी पढ़ें- राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले काशी के द्रविड़ शास्त्री होंगे पीएम मोदी के प्रस्तावक