Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में आपको कुछ पोलिंग स्टेशंस ऐसे भी नजर आएंगे जिन्हें सिर्फ महिलाएं या फिर दिव्यांगजन चला रहे होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसी) ने इसके लिए खास पहल के तहत तैयारी कर ली है. मंगलवार (5 मार्च, 2024) को इस बारे में चीफ इलेक्शन कमिशनर (सीईसी) राजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी दी.
सीईसी राजीव कुमार ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पत्रकारों को बताया- कुछ पोलिंग स्टेशंस ऐसे भी होंगे, जिन्हें पूरी तरह महिलाएं संचालित करेंगी. हम कोशिश करेंगे कि वहां पर पुलिस फोर्स या सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही हों और इसके जरिए महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया जाएगा.
इस बार दिव्यांगजन भी चलाएंगे पोलिंग स्टेशंस- CEC
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीईसी की ओर से आगे कहा गया, "ऐसे भी कुछ पोलिंग स्टेंशंस होंगे, जिन्हें सिर्फ और सिर्फ दिव्यांगजन चलाएंगे. हम इस चीज के जरिए समाज में एक मिसाल पैदा करें कि ये लोग भी किसी से कम नहीं हैं और वे कुछ भी कर सकते हैं. वे चुनाव भी करा सकते हैं और जीवन में और चीजें भी कर सकते हैं."
अलग-अलग चुनावी राज्यों के दौरे पर है EC की टीम
सीईसी राजीव कुमार का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब ईसी की टीम अलग-अलग चुनावी राज्यों के दौरे कर रही है. 5 मार्च को ईसी का दस्ता बंगाल की राजधानी कोलकाता में था, जबकि उसके बाद माना जा रहा है कि टीम जम्मू और कश्मीर के दौरे पर जाएगी.
लोकसभा चुनाव 2024 का कब आ सकता है शेड्यूल?
इस बीच, एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर 14 या फिर 15 मार्च को ऐलान हो सकता है. इसी दौरान चुनावी आचार संहिता भी लागू हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, इस बार के आम चुनाव साल 2019 की तरह 7 चरणों में कराए जा सकते हैं. अप्रैल के दूसरे हफ्ते में पहले फेज की वोटिंग की संभावना है.