Lok Sabha Elections 2024: जिन प्रकाश आंबेडकर ने दिया MVA को झटका, करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं वो, घर अकेले 3 करोड़ का
Lok Sabha Elections 2024: प्रकाश आंबेडकर पेशे से वकील हैं और राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं. वह अकोला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी कुल संपत्ति 6 करोड़ के करीब है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी गठबंधन से अलग रहकर चुनाव लड़ रही है. पार्टी की तरफ से 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है. वहीं, नागपुर में कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कही गई है. पार्टी के मुखिया और भीमराव अंबेडकर के बेटे प्रकाश आंबेडकर अकोला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां हम उनकी संपत्ति के बारे में बता रहे हैं.
प्रकाश आंबेडकर पेशे से वकील हैं और 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को उन्होंने जो जानकारी दी थी. उसके अनुसार उनकी कुल संपत्ति 5.87 करोड़ है. इसमें बड़ा हिस्सा उनके घर का है, जिसकी कीमत 3.2 करोड़ रुपए है. इसके अलावा उनके पास 42 लाख रूपए कीमत की ऐसी जमीन है, जिस पर खेती की जा सकती है. वहीं, 1 करोड़ की ऐसी जमीन है, जो कृषि योग्य नहीं है.
2014 में 3.57 करोड़ के मालिक थे प्रकाश
2014 लोकसभा चुनाव के दौरान प्रकाश ने जो जानकारी दी थी, उसके अनुसार उस समय उनके पास 3.57 करोड़ की कुल संपत्ति थी. 2019 में यह बढ़कर 5.87 करोड़ हो गई. 2018-19 में उनकी कुल आय 8.6 लाख रुपये थी. इसी साल उनकी पत्नी की आय 21 लाख से ज्यादा थी. प्रकाश के नाम पर 6 बैंक खाते हैं. इनमें से 4 बैंक ऑफ बड़ौदा में हैं. उनके पास 59 लाख से ज्यादा के बॉन्ड और शेयर भी हैं.
महाविकास अघाडी से अलग होकर लड़ रहे चुनाव
वंचित बहुजन आघाडी इस बार महाविकास अघाडी से अलग होकर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. अकोला में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकाश आंबेडकर ने कहा "मनोज जारंगे पाटिल से भी हमारी कल लंबी चर्चा हुई. अभी उन्होंने कोई पार्टी नही बनाई है, लेकिन मराठवाड़ा के कई इलाकों में उनका प्रभाव है. ऐसे में उनके संगठन के साथ भी समझौते की बात चल रही है. चित बहुजन आघाडी नागपुर में कांग्रेस और सांगली सीट पर ओबीसी बहुजन पार्टी के प्रकाश शेंडगे का समर्थन करेगी.
वंचित बहुजन आघाडी उम्मीदवार
अकोला - प्रकाश आंबेडकर
भंडारा - संजय केवट
वर्धा - प्रोफेसर राजेंद्र सालुंखे
यवतमाल - खेमसिंह प्रतापराव पवार
चन्द्रपुर - राजेश बेले
बुलढाना - वसंत राजाराम मगर
गढ़चिरौली - हितेश माढ़वी
अमरावती - प्राजक्ता पिल्लेवान
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: डिंपल से लेकर अपर्णा और अनीता तक, लोकसभा चुनाव 2024 में दिखेगा इन भाभियों का दम