Lok Sabha Elections 2024: यूपी-राजस्थान समेत और कहां कहां बीजेपी को होगा सीटों का भयकंर नुकसान, प्रशांत किशोर के इन दावों से NDA की उड़ी नींद
Lok Sabha Elections 2024: प्रशांत किशोर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में बीजेपी की सीटें कम हो सकती हैं. लेकिन उन्हें लगता है कि इसके बावजूद बीजेपी सत्ता से बाहर नहीं होगी.
lok sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव में 25 मई को छठे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. इस बीच नतीजों को लेकर लगातार अनुमान लगाए जा रहे हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि एनडीए का आकंड़ा इस बार 400 पार नहीं करेगा और ना ही बीजेपी को 370 सीटें आने वाली है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए इस तरह की नारेबाजी की जा रही है..
प्रशांत किशोर इन दिनों लगातार कई मीडिया चैनल्स को इंटरव्यू दे रहे हैं. ‘आज तक’ को दिए गए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी के लिए 370 सीटें हासिल करना असंभव है, लेकिन ये भी निश्चित है कि पार्टी 270 के आंकड़े से नीचे नहीं जा रही है. मुझे लगता है कि बीजेपी पिछले लोकसभा चुनाव में मिली संख्या के बराबर ही सीटें हासिल करने में सफल रहेगी. इसकी सबसे बड़ी वजह पीके, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई व्यापक गुस्सा नहीं होने को मानते हैं.
ऐसी ही भविष्यवाणी प्रशांत किशोर ने 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान भी की थी और उनकी बात शत-प्रतिशत सही हुई थी. अब भी प्रशांत किशोर उसी बात का हवाल दे रहे हैं कि तब भी किसी को उनकी बातों पर भरोसा नहीं हो रहा था.
प्रशांत किशोर ने 2019 के आम चुनाव में बीजेपी की 303 सीटों का हवाला देते हुए कहा कि, 303 सीटों में से 250 उत्तर और पश्चिम क्षेत्रों से आई थीं. इस बार के चुनाव में बीजेपी को नुकसान के सवाल पर पीके ने कहा कि पूर्व और दक्षिण क्षेत्रों में बीजेपी की हिस्सेदारी 15-20 सीटों पर बढ़ सकती है, लेकिन उत्तर और पश्चिम में बीजेपी को कोई खासा नुकसान नहीं हो रहा है.
पीके ने कहा कि विपक्ष ये मानकर चल रहा है कि वे महाराष्ट्र में 20 से 25 सीटें जीतेंगे. अगर विपक्ष 25 सीटें जीत भी जाता है तो भी बीजेपी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा. क्योंकि महाराष्ट्र की 48 में से बीजेपी के पास सिर्फ 23 ही हैं.
यूपी की 80 सीटों को लेकर पीके का दावा है कि बीजेपी को 2014 में 71 सीटें मिली थी, जो 2019 में घटकर 62 रह गई. वहीं 2024 में अगर 20 सीटों का नुकसान होता है तो भी विपक्ष भाजपा को ज्यादा नुकसान नहीं कर पाएगा. पीके ने कहा कि नुकसान तो तब होगा अगर आप ये कहें कि यूपी में बीजेपी की 40-50 सीटें कम हो रही है और ये न पक्ष कह रहा है और ना ही विपक्ष.
उत्तर प्रदेश को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि 2014 के मुकाबले बिहार और यूपी मिलाकर 2019 में बीजेपी को 25 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा था. 2019 में सपा और बसपा के साथ लड़ने से बीजेपी 73 से घटकर 62 पर पहुंच गई थी, लेकिन सीटें गंवाकर भी बीजेपी ने बंगाल में सीटें जीत कर बैलेंस कर लिया.
राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में प्रशांत किशोर बीजेपी के लिए 2-5 सीटों का नुकसान ही मानते हैं. पीके ने कहा कि ऐसा कोई राज्य नहीं है जिसमें विपक्ष बंपर बढ़ोतरी करते हुए दिख रहा हो. पश्चिम और उत्तर के क्षेत्रों में बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा 50 सीटों का नुकसान नहीं है. पूर्व और दक्षिण के क्षेत्रों में इतनी बढ़ोतरी मिलेगी जिससे बीजेपी की भरपाई हो सकेगी.