Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार (7 अप्रैल) को दावा किया कि दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी सीटों और वोट शेयर में इजाफा करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी आगामी चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीत सकती है जो केंद्र में सरकार बनाने के लिए जरूरी जादुई आंकड़े से काफी ज्यादा है


प्रशांत किशोर, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल में ममता बनर्जी और आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी जैसे कई विपक्षी नेताओं के साथ काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में नंबर एक पार्टी के रूप में उभर सकती है. वहीं, तेलंगाना में भी बीजेपी नंबर एक या नंबर दो पार्टी बन सकती है.


'तेलंगाना में बीजेपी बन सकती है नंबर वन'
उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "तेलंगाना में वह (बीजेपी) या तो नंबर 1 या नंबर 2 पार्टी होंगी, जो एक बड़ी बात है. वे निश्चित रूप से ओडिशा में भी एक बड़ी पार्टी होगी. मेरी राय में इस बात की पूरी संभावना है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी सबसे ज्यादा सीट जीतने जा रही है."


'विपक्ष ने गंवाए मौके'
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि विपक्ष के पास बीजेपी के विजयरथ को रोकने की तीन मौके थे, लेकिन आलस और गलत रणनीतियों के कारण उन्होंने इन अवसरों को गवां दिया. उन्होंने बताया कि इस बार बीजेपी तमिलनाडु में डबल डिजिट में वोट शेयर पा सकती है.


तमिलनाडु में पिछली बार नहीं खुला था बीजेपी का खाता
2019 में भगवा पार्टी को तमिलनाडु 3.66 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन वह कोई सीट नहीं जीत पाई थी. इस बार कुछ ओपिनियन पोल में बीजेपी को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसी तरह ओडिशा में बीजेपी ने 2019 में 21 लोकसभा सीटों में से 8 सीटें हासिल की थीं. इस बार यह संख्या 10 तक जा सकती है. 17 सीटों वाले तेलंगाना में बीजेपी ने 4 सीटें जीती थीं.


तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार और केरल को मिलाकर 543 सदस्यीय लोकसभा में 204 सीटें हैं, लेकिन बीजेपी 2014 और 2019 में इन सभी राज्यों में कुल 50 सीटें भी नहीं जीत सकी थी. बीजेपी ने इन राज्यों में 2014 में 29 और 2019 में 47 सीटें जीतीं.


पीएम मोदी ने साउथ में लगाया जोर
हालांकि, इस बार प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए दक्षिण और पूर्व में पूरा जोर लगा दिया है. दक्षिण में बीजेपी के शीर्ष नेताओं की यात्राओं का जिक्र करते हुए, किशोर ने कहा कि पिछले पांच साल में प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में राहुल गांधी, सोनिया गांधी या किसी अन्य विपक्षी नेता की तुलना में तमिलनाडु में काफी ज्यादा रैली की हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'भ्रष्‍टाचार‍ियों को बचाने में जुटा I.N.D.I.A. गठबंधन', जेपी नड्डा ने साधा निशाना