Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के सात चरणों में से चार चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और अब पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. इसी चरण में उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित रायबरेली और अमेठी सीटों पर भी मतदान होना है. जिसको लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है और जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. पांचवें चरण में 8 राज्यों के 49 सीटों पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे. इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रायबरेली और अमेठी सीट प्रधानमंत्री मोदी हार रहे हैं और अब वो 400 पार के मुद्दे पर भी चुप हो गए हैं.
दैनिक भास्कर से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि “बीजेपी रायबरेली और अमेठी सीट हार रही है और अब तो वो 400 पार का दावा भी नहीं कर रहे, उन्होंने कहा कि अब इस मुद्दे पर मोदी और उनके सारे मंत्री चुप हो गए हैं". दरअसल पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग होनी है. 2019 लोकसभा चुनाव में इनमें से 13 पर बीजेपी ने परचम लहराया था जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. पांचवे चरण में यूपी के सबसे चर्चित सीट रायबरेली और अमेठी में भी वोटिंग होनी है. रायबरेली सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार हैं और माना जा रहा है कि इस सीट पर कांग्रेस का पलड़ा भारी है. राहुल गांधी पिछली बार की तरह ही इस बार भी दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे है. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने वायनाड से जीत हासिल की थी, जबकि अमेठी से उन्हें स्मृति ईरानी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
'रायबरेली से आपको दो-दो सांसद मिलेंगे'
माना जा रहा था कि इस बार भी राहुल गांधी अमेठी से पर्चा भरेंगे और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी. लेकिन सबको चौंकाते हुए कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी को उतार दिया और अमेठी से अपने भरोसेमंद केएल शर्मा को टिकट दे दिया. जिसपर बीजेपी ने राहुल गांधी पर डर कर अमेठी से भागने का आरोप लगाया. इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा हमने ये काम रणनीति के तहत किया है. इस बीच रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कहा था कि “यहां राहुल गांधी को जिताएंगे तो आपको दो-दो लोग मिल जाएंगे. आम तौर पर एक सांसद होता है, लेकिन आपको दो-दो सांसद मिलेंगे” ऐसे में कांग्रेस की तरफ से लगातार हिंट दिया जा रहा है कि राहुल अगर दोनों सीट जीतते हैं तो रायबरेली सीट पर उपचुनाव में प्रियंका ही उम्मीदवार होंगी.
कांग्रेस का गढ़ रहा है रायबरेली
रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी में जबरदस्त कॉन्फिडेंस है, क्योंकि इस सीट को कांग्रेस का पारंपरिक सीट माना जाता है. रायबरेली वो लोकसभा सीट है, जहां 72 साल के सियासी इतिहास में 66 साल कांग्रेस के सांसद रहे हैं. अब तक हुए 20 चुनाव में 17 बार कांग्रेस को जीत मिली है. 72 साल में गांधी परिवार से चार लोग सांसद का चुनाव लड़े. 20 साल तक रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व सोनिया गांधी ने किया. इसलिए माना जा रहा है इस सीट पर मुकाबला एकतरफा हो सकता है.
आसान नहीं है अमेठी का रण!
वहीं अमेठी सीट पर भी कांग्रेस मजबूत रही है. 2014 और 2019 में अमेठी सीट पर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच चुनावी मुकाबला देखा गया. 2014 में राहुल ने जीत हासिल की थी. जबकि 2019 में स्मृति ईरानी ने बड़ा उलटफेर किया था और पहली बार जीत हासिल की थी. इस बार कांग्रेस ने अमेठी में नया दांव खेला है और अपने करीबी किशोरीलाल शर्मा को मैदान में उतारकर चौंका दिया है. माना जा रहा है कि अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी के लिए मुकाबला आसान नहीं होगा.
'400 पार' को विपक्ष ने बनाया हथियार!
प्रियंका गांधी ने खास तौर इन सीटों पर इस बार मोर्चा संभाल रखा है और सफलता को लेकर भी काफी आश्वस्त दिख रहीं हैं और बीजेपी के 400 सीटों के दावे को खारिज कर रही हैं. वहीं अगर बीजेपी की बात करें तो बीजेपी का 400 पार का दावा विपक्ष के लिए वोटर को डराने का कारगर हथियार साबित हो रहा है. राहुल गांधी सहित विपक्ष के सारे ही नेता वोटर को एक ही बात समझा रहे हैं, अगर बीजेपी को चुनावों में 400 सीटें मिल गईं तो वो संविधान बदल देगी और देश में आरक्षण खत्म कर देगी.