Lok Sabha Elections Result: लोकसभा चुनाव 2024 की 543 सीटों पर की मतगणना आज सुबह (4 जून) 8 बजे से शुरू हो गई है. इन 543 सीटों पर एनडीए, इंडिया अलायंस के बीच तगड़ा मुकाबला रहा. चुनाव के दौरान दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. 

लोकसभा चुनाव के रुझान के मुताबिक एनडीए को 245 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. जबकि इंडिया अलायंस 242 इतनी सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं अन्य के खाते में 13 सीटें जाती दिख रही है. 

लोकसभा सीटें  543
NDA+BJP  
INDIA Alliance  
Other   

विवोदों में रहे ये बयान

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के दिन तीसरे रुझानों की बात तो हो गई. थोड़ा रिवाइंड करते हैं और कुछ दिन पीछे ले चलते हैं और आपको बताते हैं कि चुनाव के दौरान वह कौन से बयान थे, जो बड़े ही ज्यादा सुर्खियों में रहे. 

पीएम मोदी का मंगलसूत्र वाला बयान

सबसे पहले बात करते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, बांसवाड़ा की एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि आपके मंगलसूत्र को भी वो नहीं छोड़ेंगे. कांग्रेस का घोषणा पत्र कहता है कि वह आपके सोने के बारे में भी जानकारी लेंगे और आपकी प्रॉपर्टी को उन लोगों में बांटी जाएगी जिनके ज्यादा बच्चे हैं. बस फिर क्या था इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को शोकॉज नोटिस जारी करके जवाब भी मांगा लिया. 

अजय राय का पीएम मोदी का पत्नी को साथ न रखने वाला बयान

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा था कि पीएम अपनी पत्नी को साथ नहीं रखते. महिला शक्ति संवाद के कार्यक्रम में अजय राय ने कहा था कि जो व्यक्ति अपनी पत्नी को भी नहीं रख सकता उसका महिला शक्ति संवाद करना बेमानी है. अजय राय ने तो पीएम मोदी को डरा हुआ और हारा हुआ प्रत्याशी भी बता दिया था और यह भी कहा था कि बनारस के लोग बड़े भोले होते हैं, मोदी उन्हें ठगने का काम करते हैं. 

सैम पित्रोदा इन्हेरिटेंस टैक्स लगाने वाला बयान

सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे सैम पित्रोदा. जिन्होंने के विरासत टैक्स की बात कर डाली. उन्होंने कहा था कि देश में इन्हेरिटेंस टैक्स लगाने पर डिबेट होनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि अमेरिका में यह टैक्स लगता है अगर किसी के पास 10 करोड़ डॉलर की प्रॉपर्टी है तो उसके मरने के बाद 45% संपत्ति उसके बच्चे को मिलती है और 55% पर सरकार का हक हो जाता है. वह बात अलग है कि कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा से खुद कांग्रेस पार्टी ने किनारा कर दिया था.

यह भी पढ़ें-