Lok sabha elections 2024 results : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी. अमेरिका ने भारत को सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बताया और इतने बड़े सफल चुनाव आयोजन की सराहना की. अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, दोनों नेताओं ने फोन पर बातचीत की और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अपने साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने पर जोर दिया. पीएम मोदी ने इस पर उनका आभार जताया. वहीं, वाइट हाउस ने जानकारी दी कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जल्द भारत की यात्रा पर आने वाले हैं. दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की नई दिल्ली की यात्रा को लेकर भी चर्चा की.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि भारत निश्चित रूप से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और पिछले 6 हफ़्तों में जो चुनाव हुए वे दुनिया के इतिहास में लोकतंत्र का सबसे बड़ा प्रयोग है. हम इसके लिए भारत सरकार, मतदाताओं और चुनाव आयोग की सराहना करते है
पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर की जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का फोन आने के बाद उनका आभार जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति जो बाइडेन का फोन आने पर मुझे बहुत ख़ुशी हुई. उनके शुभकामना संदेश और भारतीय लोकतंत्र के प्रति उनकी सराहना के लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं. पीएम ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक साझेदारी आने वाले वर्षों में कई नई उपलब्धियां हासिल करने के लिए तैयार है. हमारी साझेदारी मानवता के लाभ के लिए वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत बनी रहेगी.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का भारत में होगा दौरा
इस बातचीत के बाद वाइट हाउस ने ये भी बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार भारत दौरे पर आएंगे. दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की नई दिल्ली यात्रा पर चर्चा की, जिसमें स्ट्रेटेजिक टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप समेत अमेरिकी-भारत प्राथमिकताओं पर बातचीत होनी है.