Richest Candidates: तेलंगाना-आंध्र प्रदेश के उम्मीदवारों की संपत्ति चौंका देगी, हजारों करोड़ के मालिक हैं ये धनकुबेर
Election 2024: आंध्र प्रदेश के गुंटूर लोकसभा सीट से तेलुगु देशम पार्टी के प्रत्याशी पेम्मासानी चंद्रशेखर अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में टॉप पर आते हैं. इनके पास 5598.56 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
Lok Sabha Elections 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. बात अगर साउथ इंडिया की करें तो तेलंगाना और आंध्र प्रदेश काफी अहम हैं. यहां लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को वोटिंग होगी. दोनों ही राज्यों में एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा.
इस बीच इन दोनों राज्यों से एक अहम जानकारी सामने आई है. ये जानकारी है प्रत्याशियों से जुड़ी, जिसे जानकर कई लोग चौंक रहे हैं. जी हां, इन दोनों राज्यों में कई उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है. आइए ऐसे ही कुछ अमीर उम्मीदवारों पर डालते हैं एक नजर.
1. पेम्मासानी चंद्रशेखर
आंध्र प्रदेश के गुंटूर लोकसभा सीट से तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रत्याशी पेम्मासानी चंद्रशेखर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सबसे अमीर उम्मीदवारों में टॉप पर हैं. इनके पास 5598.56 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
2. कोंडा विश्वेश्वरा रेड्डी
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के सबसे अमीर उम्मीदवारों में दूसरे नंबर पर कोंडा विश्वेश्वरा रेड्डी का नाम आता है. तेलंगाना की चेवल्ला लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्व रेड्डी का, जिनके पास 4568 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
3. वाईएस शर्मिला रेड्डी
आंध्र प्रदेश के मौजूदा सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला रेड्डी भी अमीर उम्मीदवारों में शामिल हैं. आंध्र प्रदेश की कडप्पा लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं वाईएस शर्मिला के पास करीब 182 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इनकी अपने भाई से सियासी दुश्मनी जगजाहिर है. अपने हलफनामे में इन्होंने बताया है कि इन्होंने जगन मोहन रेड्डी से 83 करोड़ रुपये का कर्ज ले रखा है.
4. डी.के. अरुणा
तेलंगाना की महबूब नगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उम्मीदवार डीके अरुणा भी कोरड़ों रुपये की मालकिन हैं. इनके पास कुल 67 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
ये भी पढ़ें