Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान के साथ ही अब व‍िपक्षी दल 'इंड‍िया गठबंधन' के नेताओं ने मोदी सरकार पर हमले तेज कर द‍िए हैं. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन के मौके पर मुंबई में 'इंडिया गठबंधन' की रैली आयोज‍ित की गई ज‍िसमें आरजेडी नेता और ब‍िहार के पूर्व ड‍िप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने श‍िरकत की.


तेजस्‍वी यादव ने प्रधानमंत्री पर न‍िशाना साधते हुए कहा कि हमारी लड़ाई मोदी जी को हारने के लिए नहीं है. उनकी लड़ाई बांटने वाली विचारधारा से है. हम सब उस सोच को हराने के लिए एकत्रित हुए हैं. 


'सबसे बड़े दुश्मन बेरोजगारी और महंगाई' 


ब‍िहार के पूर्व ड‍िप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने कहा क‍ि देश में सबसे बड़े दुश्मन बेरोजगारी और महंगाई है. हम लोग डरने वाले नहीं बल्‍कि लड़ने वाले हैं. बीजेपी वाले एनर्जी ड्रिंक पीकर हमारे सामने खड़े हो जाते हैं. लालू प्रसाद यादव पीएम मोदी के सामने न डरे और न झुके. लालू यादव आज भी मोदी जी को दवाई देने के लिए तैयार हैं. 


'देश में फैली नफरत हटाने में लगेंगे कई साल'  


तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो गोबर को भी हलवा बोलकर पेश करती है. उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठ बोलने की मशीन बताया. इंड‍िया गठबंधन दल के लोगों को सच्‍चा बताते हुए कहा कि हमें हमेशा जनता के बीच जाना होगा. इन्होंने इतनी नफरत फैला दी है क‍ि उसे हटाने में कई साल लगेंगे. 


'महाराष्ट्र की सरकार के लोग लीडर नहीं, डीलर'  


बीजेपी के ऑपरेशन लोटस पर आरजेडी नेता तेजस्‍वी ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार के लोग लीडर नहीं डीलर हैं जो डर कर गए. उन्‍होंने यह भी कहा कि ठीक हुआ चले गए. महाराष्ट्र में तो विधायकों को ले गये और हमारे यहां (ब‍िहार) चाचा (नीतीश कुमार) को ही हाइजैक कर लिया. मोदी की गारंटी पर न‍िशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी गारंटी देते हैं, हमारे चाचा का देकर दिखाएं. वे पलटेंगे या नहीं. 


यह भी पढ़ें: DMK को लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन ने दिया 509 करोड़ का चंदा, इलेक्टोरल बॉन्ड पर EC ने नया डेटा किया जारी