Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से सांसद साध्वी प्रज्ञा देश की सबसे गरीब सांसदों में से एक हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार साध्वी प्रज्ञा की संपत्ति महज 4.4 लाख रुपए है. गोद्देती माधवी देश की सबसे गरीब सांसद हैं. उनके पास सिर्फ 1.4 लाख रुपये हैं. इस सूची में दूसरे स्थान पर चंद्रानी मुर्मू का नाम आता है, जिनकी संपत्ति 3.4 लाख रुपए है. 4.4 लाख की संपत्ति के साथ साध्वी प्रज्ञा देश की तीसरी गरीब सांसद हैं.
2019 लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने अपने हलफनामे में एक चांदी की ईंट का जिक्र किया था. बीजेपी का कहना था कि यह ईंट राम मंदिर के लिए है, साल 2024 की शुरुआत में राम मंदिर का उद्घाटन हो गया और यह ईंट भी अब मंदिर का हिस्सा है. इस वजह से साध्वी प्रज्ञा की संपत्ति 5 साल सांसद रहने के बावजूद 5 लाख से भी कम है.
सांसदों की औसत संपत्ति 20 करोड़
एडीआर के अनुसार 2019 में चुने गए लोकसभा सांसदों की औसत आय 20.71 करोड़ है. सबसे गरीब सांसद की संपत्ति 1.4 लाख और सबसे अमीर सांसद नकुलनाथ की संपत्ति 2019 में 700 करोड़ रुपए से ज्यादा है. राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के बलबीर सिंह सबसे गरीब सांसद हैं. उनकी कुल संपत्ति 3.72 लाख रुपए है. आम आदमी पार्टी के संजय सिंह की संपत्ति भी सिर्फ 6.60 लाख रुपए बताई गई है.
कौन हैं गोद्देती माधवी?
देश की सबसे गरीब लोकसभा सांसद गोद्देती माधवी वाईएसआरसीपी पार्टी की नेता हैं. वह आंध्र प्रदेश की अरकू सीट से सांसद हैं. चंद्रानी मुर्मू ओडिशा की कोएंझर सीट से बीजेडी सांसद हैं. वह देश की दूसरी गरीब सांसद हैं. 25 साल की मुर्मू 2019 में देश की सबसे युवा सांसद बनी थीं. देश की 3 सबसे गरीब सांसदों की सूची में तीनों महिलाएं हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से साध्वी प्रज्ञा का टिकट काटकर आलोक शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले अपने ही छोड़ेंगे हाथ का साथ! BJP ने कर दिया मध्य प्रदेश में बड़ा खेल, कांग्रेस को लगेगा झटका