Lok Sabha Election 2024: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकता को मजबूती देने के लिए एक बार फिर विपक्षी पार्टियों की मीटिंग  सोमवार (17 जुलाई) को होने वाला है. पिछली बार विपक्षी पार्टी की मीटिंग का आयोजन बिहार के पटना में हुई थी. वहीं इस बार इसे कर्नाटक के बैंगलोर में किया जा रहा है. 


विपक्षी पार्टी की बैठक से पहले शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने बड़ा खुलासा किया है. राउत ने एएनआई एजेंसी से सोमवार को कहा कि इस बैठक में विपक्षी एकता के साथ-साथ लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति के अलावा कई चुनावी मुद्दों पर सभी लोग मिलकर चर्चा करेंगे. उन्होंने लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर भी बात की.


संजय राउत ने विपक्षी बैठक पर क्या कहा?
संजय राउत ने बैंगलोर में होने वाली विपक्षी बैठक के बारे में कहा कि बैठक में लोकसभा सीट बंटवारे और ईवीएम मशीनों जैसे मुद्दों पर चर्चा किया जाना है. राउत ने आगे कहा कि बैठक में इस फ्रंट को क्या नाम क्या दिया जाए समेत कई अन्य चीजों पर चर्चा होगी. 


कर्नाटक के बैंगलोर में दो दिवसीय विपक्षी पार्टी की बैठक में कुल 26 विपक्षी पार्टियों के प्रमुख नेता भाग ले रहे हैं. इस बैठक में सभी नेता एक सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम पर चर्चा करने और आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी को टक्कर देने के लिए एक आंदोलन की घोषणा करने पर विचार-विमर्श करेंगे. 




सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम पर हो सकती है बात
सूत्रों के मुताबिक, नेताओं के एक संयुक्त घोषणा पत्र जारी करने पर भी चर्चा होगी. साथ ही लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को खड़ा करने के प्रस्ताव पर आगे की रणनीति बनने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें- Bengaluru Opposition Meeting LIVE: 'मोदी जी अकेले कहां हैं?', बेंगलुरु में विपक्ष की मीटिंग से पहले बोले संजय सिंह, कहा- वो भी गठबंधन कर रहे