Sanjay Raut Attacks PM Modi On His Meditation: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के मतदान एक ओर जारी है. आज के आखिरी युद्ध के बाद एग्जिट पोल की ओर सबकी नजरें होंगी. वहीं चुनाव में सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेडिटेशन करने कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल केरल गए हुए हैं. इसको लेकर विपक्ष आक्रामक हुआ पड़ा है. विपक्षियों द्वारा पीएम मोदी को न जाने क्या-क्या कहा जा रहा है. बस इसी को लेकर महाराष्ट्र की शिवसेना नेता संजय राउत भी बोल पड़े. 


संजय राउत ने पत्रकारों से पीएम मोदी के मेडिटेशन को पूरी तरह से पीएम को प्रचार बता डाला. राउत ने तंज कसते हुए कहा, ये मेडिटेशन नहीं है, 36 घंटे का ड्रामा चल रहा है. हर एंगल से प्रधानमंत्री दिख रहें है. उनके शरीर का हर हिस्सा आप देख सकतें है. बाल से नाखून तक सब दिख रहा है


संजय राउत बोले- ये हमारी लोक साधना का अपमान है


संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 27 कैमरा एंगल से पीएम मोदी की तस्वीरें आ रही हैं. राउत ने कहा, पीएम के तो काम के एंगल की भी तस्वीरें देखी जा सकती हैं. ये हमारी लोक साधना का अपमान है. 


सब देख रहा चुनाव आयोग


संजय राउत तो साधना को लेकर काल में भी चले गए और बताने लगे कि पुरातन काल में जब हमारे मुनी तपस्या करते थे तब कैमरे नहीं होते थे. ये प्रचार है… चुनाव आयोग सब देख रहा है.


ध्यान का दूसरा दिन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में अपने ध्यान की शुरुआत की और आज उनके ध्यान का दूसरा दिन था और आज (1 जून) ही वह अपना ध्यान समाप्त करेंगे.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के रण में यहां बड़ी टाइट है फाइट! VVIP सीट्स में PM मोदी का संसदीय क्षेत्र भी