Lok Sabha Elections 2024: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह केंद्र की राजनीति में आ चुके हैं. पार्टी ने उन्हें विदिशा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के बाद शिवराज सिंह अपने अंदाज में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ हैं. इसी कड़ी में शिवराज ने खातेगांव बस स्टैंड पर समोसा, कचौरी का आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने चाट पर चर्चा भी की. राज्य के पूर्व सीएम ने लोगों ने बात की और उनकी समस्याओं को समझा. इस दौरान साधना सिंह भी उनके साथ थीं, शिवराज ने खुद इसका वीडियो शेयर किया है.


वीडियो शेयर करते हुए शिवराज ने लिखा "खातेगांव बस स्टैंड के गुरु चाट भंडार पर समोसा, कचौरी और गुलाब जामुन का स्वाद चखा. अपनेपन की आत्मीयता से परिपूर्ण यह स्वाद अद्भुत है. 'चाट पर चर्चा' के दौरान जनता के स्नेह एवं विश्वास से मन आनंद से भर गया." शिवराज इस वीडियो में साधना के साथ अलग-अलग चीजों का स्वाद लिया. पार्टी के कार्यकर्ता और अन्य नेता भी उनके साथ थे.


नए सफर पर हैं शिवराज
लगभग 2 दशक तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के बाद शिवराज सिंह चौहान अब शिवराज लोकसभा चुनाव प्रचार में जुटे हैं, उन्हें विदिशा से टिकट मिला है और चुनाव जीतने के बाद उन्हें केंद्र में भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. ऐसे में शिवराज ने पुराने अंदाज में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. वह आम लोगों के बीच जा रहे हैं. ट्रेन की स्लीपर बोगी में सफर कर रहे हैं. अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और नर्मदा किनारे आरती भी कर रहे हैं. विदिशा में शिवराज की पकड़ बहुत मजबूत है. वह अपने समर्थन वाले उम्मीदवारों को पहले भी इस सीट से चुनाव में जीत दिलाते रहे हैं. इस बार वह खुद मैदान में हैं तो उनकी जीत लगभत तय मानी जा रही है. चुनाव प्रचार में शिवराज अपनी मामा की छवि को भी बखूबी भुना रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: आजम खान से मिलने सीतापुर जेल जाएंगे अखिलेश यादव! इस मुद्दे पर होगी चर्चा