Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर दोपहर तक कांग्रेस फैसला कर लेगी. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि राहुल गांधी स्मृति ईरानी के खिलाफ अमेठी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे, कहा जा रहा है कि वो रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है. वहीं पार्टी अमेठी से केएल शर्मा को मैदान में उतार सकती है. सूत्रों ने कहा है कि प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की संभावना कम नजर आ रही है.
इन दोनों हाई-प्रोफाइल लोकसभा सीटों पर 20 मई को वोटिंग होनी है. अमेठी और रायबरेली को गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ माना जाता है. गांधी परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन दोनों सीटों का प्रतिनिधित्व किया है. राहुल गांधई ने 2004 से अमेठी का प्रतिनिधित्व किया था, जिसके बाद 2019 तक लगातार तीन बार इस सीट से सांसद रहे. राहुल गांधी साल 2019 में बीजेपी कैंडिंडेट स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे. वर्तमान में वह केरल के वायनाड लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां से उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था.
राहुल गांधी को मनाने की कोशिश कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष
राहुल गांधी हाल ही में रायबरेली से लड़ने के लिए लगभग सहमत हो गए थे, हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए भी न कर दिया था. सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद राहुल ने चुनाव न लड़ने के फैसले पर पुनर्विचार किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने की संभावना है, लेकिन गांधी परिवार ने अभी तक इसका ऐलान नहीं किया है.
24-30 घंटों में कांग्रेस अध्यक्ष लेंगे अंतिम फैसला
न्यूज एजेंसी के अनुसार, अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों की उम्मीदवारी पर चर्चा के लिए बुधवार को बैठक हुई थी, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ. गांधी परिवार के करीबी सहयोगी केएल शर्मा ने कहा कि लोग उम्मीद कर रहे हैं कि गांधी परिवार के सदस्य अमेठी और रायबरेली सीटों से चुनाव लड़ेंगे. बढ़ते सस्पेंस के बीच, जयराम रमेश ने कहा था कि "कोई भी डरा हुआ नहीं है" और मामले पर फैसले की घोषणा अगले 24-30 घंटों में की जाएगी.
2004 से 2024 तक सोनिया गांधी ने किया प्रतिनिधित्व
2004 से 2024 तक रायबरेली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने किया था. सोनिया गांधी ने राजनीति में प्रवेश करने के बाद साल 1999 में अमेठी लोकसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ा था. हालांकि, इससे पहले अमेठी सीट पर संजय गांधी और राजीव गांधी भी चुनाव जीत चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Prajwal Revanna: प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन का वोक्कालिगा कनेक्शन! अमित शाह ने कांग्रेस को घेरते हुए कही ये बात