Lok Sabha Elections 2024 Survey: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब एक साल से भी कम समय बचा है. सरकार और विपक्षी पार्टियों के बीच गोलबंदी तेज होती जा रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों ने 'इंडिया' अलायंस बना लिया है. लेकिन पीएम मोदी की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है.


इंडिया टुडे-सीवोटर मूड ऑफ द नेशन सर्वे से पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पहले जैसी ही बरकरार है. सर्वे में 52 फीसदी लोगों ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार बनने की बात कही है. ऐसे में एक सवाल उठता है कि बीजेपी के लिए चुनाव में जीत का सबसे बड़ा फैक्‍टर क्‍या पीएम मोदी है या हिंदुत्‍व?


'बीजेपी को 2024 में आप क्यों देंगे वोट?'
'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में पूछे गए इस सवाल के जवाब से पता चला कि 44 फीसदी लोगों ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट देंगे. बीजेपी को वोट देने का दूसरा और तीसरा कारण विकास और हिंदुत्व बताया गया.



  • प्रधानमंत्री मोदी- 44 फीसदी

  • विकास- 22 फीसदी

  • हिंदुत्व- 14 फीसदी


सर्वे में 22 फीसदी लोगों ने कहा बीजेपी को वोट देने का कारण 'विकास' बताया. वहीं सिर्फ 14 फीसदी लोगों ने हिंदुत्व को वजह बताया. यानी कि सर्वे के आधार पर हम कह सकते हैं कि बीजेपी के लिए चुनाव में जीतने का सबसे बड़ा फैक्‍टर हिंदुत्व नहीं है. देश के ज्यादातर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की वजह से बीजेपी को वोट देने के पक्ष में हैं. उसके बाद विकास की वजह से लोग बीजेपी को पसंद कर रहे हैं.


इंडिया टुडे का मूड ऑफ द नेशन सर्वे 15 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 के बीच किया गया है. 24 अगस्त को सर्वे के आंकड़े जारी किए गए. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सीटों के अनुमान को लेकर सभी राज्यों के कुल 25,951 मतदाताओं से बातचीत के बाद आंकड़े जारी किए गए. 


ये भी पढ़ें-
India Today Survey: विपक्षी गठबंधन 'INDIA' को कौन करे लीड? सर्वे में केजरीवाल और ममता बनर्जी पर भारी पड़ा ये राजनेता