Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से किए गए सर्वे में चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. I.N.D.I.A. गठबंधन उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटें जीतने की जुगत में लगा है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इसके लिए गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं और सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी तय हो चुका है. हालांकि, सर्वे में अलग ही नतीजे सामने आ रहे हैं. इंडिया टीवी-सीएनएक्स के ओपीनियन पोल के अनुसार आगामी चुनाव में कांग्रेस को रायबरेली में भी हार का सामना करना पड़ सकता है.
रायबरेली सीट से सोनियां गांधी चुनाव लड़ती थीं और वह लगातार जीत हासिल करती आ रही थीं. इस बार उन्होंने राज्यसभा जाने का फैसला किया और अब यह सीट भी बीजेपी के खाते में जा सकती है.
2019 में कांग्रेस की एकमात्र सीट थी रायबरेली
पिछले लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी. यह रायबरेली सीट ही थी, जहां से सोनिया गांधी चुनाव जीती थीं. अब सोनिया गांधी ने अपनी उम्र और स्वास्थ्य के कारणों का हवाला देते हुए राज्यसभा जाने का फैसला किया है. वह राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा चुनाव जीत चुकी हैं. अब माना जा रहा था कि उनकी जगह सोनिया यहां से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन कांग्रेस ने इसके कोई संकेत नहीं दिए हैं. ऐसे में गांधी परिवार के इस सीट से हटने पर कांग्रेस की हार हो सकती है. सर्वे में भी इस सीट पर बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया है.
गांधी परिवार का गढ़ रही है रायबरेली सीट
रायबरेली सीट पर 66 साल कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा है. इनमें से 56 साल गांधी परिवार का कोई सदस्य यहां से चुनाव जीता है. 1952-60 के बीच दो बार फिरोज गांधी यहां से सांसद रहे. इसके बाद 1967-80 के बीच इंदिरा गांधी चार बार चुनाव जीतीं. 2004 से सोनिया गांधी इस सीट पर चुनाव जीतती आ रही हैं. आजादी के बाद से कांग्रेस यहां पर सिर्फ तीन बार चुनाव हारी है. अब सोनिया के जाने के बाद कांग्रेस की चौथी हार के आसार प्रबल दिख रहे हैं.
2019 में अमेठी में हारे थे राहुल
2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने अपनी पारंपरिक अमेठी सीट के साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ने का फैसला किया था. इसके बाद माना गया कि अमेठी में हार के डर से राहुल ने वायनाड से पर्चा भरा है. अंत में हुआ भी यही. राहुल को बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के खिलाफ अमेठी में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, वह वायनाड से चुनाव जीत गए और लोकसभा पहुंचे.
अमेठी से 1980 में संजय गांधी जीते थे. इसके बाद राजीव गांधी 1981 से 1991 तक यहां से सांसद रहे. 1999 में सोनिया को जीत मिली. 2004 से 2014 तक राहुल गांधी यहां से सांसद रहे और 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली की चार सीटों पर AAP ने उतारे उम्मीदवार, किस सीट पर क्या है समीकरण