Narendra Modi: '75 साल की उम्र में क्या होंगे रिटायर...', तेलंगाना के सीएम रेड्डी का आडवाणी का जिक्र कर PM मोदी से सवाल
Election 2024 News: रेवंत रेड्डी ने कहा कि पीएम मोदी ने 75 साल की उम्र का हवाला देकर आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को जबरन रिटायर्ड किया था. अगले साल वो भी 75 के होंगे तो क्या खुद भी कुर्सी छोड़ेंगे.
Lok Sabha Elections 2024 Latest News: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शनिवार (11 मई 2024) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. रेवंत रेड्डी ने बीजेपी के लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी ने '75 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट' की नीति के हिसाब से इन दोनों नेताओं को रिटायर्ड होने के लिए मजबूर किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 75 साल के हो जाएंगे तो क्या यही नियम उन पर भी लागू होगा?
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेलंगाना के सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगले साल 75 साल के हो जाएंगे. उन्होंने खुद भाजपा में एक निर्वाचित प्रतिनिधि के लिए सेवानिवृत्ति की उम्र 75 वर्ष तय की है. इस आधार पर उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और अन्य वरिष्ठ नेताओं को रिटायर्ड किया. अब जब वह खुद 74 साल की आयु पार कर 75 के होने जा रहे हैं तो मैं नरेंद्र मोदी से यही सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या आप 75 साल की उम्र में रिटायर होने के लिए तैयार हैं?
'पीएम मोदी ने देश को किया बर्बाद'
इस साल के शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में बीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव को सत्ता से बेदखल करने के बाद प्रदेश के सीएम बने रेवंत रेड्डी ने कहा कि पीएम मोदी ने ₹113 लाख करोड़ उधार लेकर देश को बर्बाद कर दिया है. मैं आपको एक बात याद दिलाना चाहता हूं कि 1947 से 2014 तक यानी करीब 67 वर्षों तक 14 प्रधानमंत्रियों ने 55 लाख करोड़ रुपये उधार लिए थे, लेकिन पीएम मोदी ने 10 साल के कार्यकाल में ही 113 लाख करोड़ रुपये उधार लिए हैं. उन्होंने इस देश को बर्बाद कर दिया है. देश संकट का सामना कर रहा है. इसलिए उन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी.
'चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर पर जा सकते हैं पीएम'
रेड्डी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जो भी दस्तावेज जमा कर रहे हैं, हम उन पर विश्वास नहीं करेंगे.. क्योंकि वह चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी लगातार एक-दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे हैं. पिछले दिनों पीएम मोदी ने तेलंगाना सरकार पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि जब से कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में आई है तब से यहां डबल 'आर' टैक्स पर चर्चा चल रही है. एक 'आर' तेलंगाना के लिए है, और दूसरा दिल्ली के लिए है. इन दोनों ने मिलकर हैदराबाद और तेलंगाना को एक कर दिया है.
ये भी पढ़ें