Lok Sabha Elections 2024: बंगाल में वोटिंग के दौरान तनाव; पीठासीन अधिकारी को ‘थप्पड़’, वोटर्स के साथ मारपीट
Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की हावड़ा लोकसभा सीट के लिलुआ के इंडियन स्कूल के एक बूथ पर पीठासीन अधिकारी से मारपीट की गई है. मारपीट के बाद फिलहाल मतदान प्रक्रिया रोक दी गई.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को देश की 49 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल से फिर हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. खबरों की मानें तो हावड़ा लोकसभा सीट के लिलुआ के इंडियन स्कूल के बूथ नंबर 176 पर पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ मारा गया, जिसके बाद वोटिंग प्रक्रिया पूरी तरह से बंद कर दी गई है.
पश्चिम बंगाल की हावड़ा लोकसभा सीट के लिलुआ के इंडियन स्कूल के बूथ नंबर 176 पर के पीठासीन अधिकारी के मुताबिक उन्हें थप्पड़ मारा गया और इसके बाद मतदान प्रक्रिया रोक दी गई. वहीं बोनगांव लोकसभा सीट के स्वरूपनगर विधानसभा क्षेत्र के नवाबकटी मोरल पाड़ा इलाके में वोटर्स की पिटाई की शिकायतें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि ये वोटर्स बीजेपी समर्थक हैं.
आज पश्चिम बंगाल की सात सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों पर 88 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बनगांव से केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर, बैरकपुर से भाजपा नेता अर्जुन सिंह, हुगली से भाजपा की लॉकेट चटर्जी और तृणमूल कांग्रेस की रचना बनर्जी प्रमुख उम्मीदवार हैं. हुगली सीट पर दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है. पश्चिम बंगाल की जिन सात लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है, उनमें हुगली, आरामबाग, सेरामपुर, बैरकपुर, बनगांव, हावड़ा और उलूबेरिया शामिल है.
वहीं पूरे देश की बात करें तो आज (20 मई) को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर 8 करोड़ 95 लाख से ज्यादा मतदाता 94732 मतदान केंद्रों पर वोट डालकर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. ओडिशा विधानसभा की बची 35 सीटों पर भी आज ही मतदान हो रहा है.पांचवें चरण की 49 लोकसभा सीटों पर कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं. आज महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक 23.66 फीसदी वोटिंग हुई है.