Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से हुए सर्वे में हैरान करने वाले नतीजे सामने आए हैं. भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन के लिए आगामी चुनाव में 400 सीट हासिल करना बेहद मुश्किल होगा. हालांकि, सर्वे के अनुसार एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल रहेगी. सर्वे में यह भी सामने आया है कि 2019 की तुलना में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की सीटें बढ़ेंगी, लेकिन पीएम मोदी का 400 सीट जीतने का सपना पूरा होना मुश्किल है.
टाइम्स नाऊ ईटीजी रिसर्च सर्वे में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन को 400 के करीब सीटें दी गई हैं. वहीं, विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन को 100 से ज्यादा सीटें दी गई हैं. इन दोनों गठबंधन के अलावा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 21-22 सीटें दी गई हैं. नवीन पटनायक के बीजू जनता दल को 10-11 सीट मिलने का अनुमान है. 11-15 सीटें अन्य दलों और निर्दलीय विधायकों के खाते में जा सकती हैं.
कांग्रेस के लिए 50 सीट जीतना भी मुश्किल
सर्वे में पाया गया कि भारतीय जनता पार्टी की सीटों में इजाफा हो सकता है. यह पार्टी 333-363 सीटें हासिल कर सकती है. वहीं, कांग्रेस के लिए 50 सीटें जीतना भी मुश्किल होगा. कांग्रेस को 28-48 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस के सहयोगी दल डीएमके को 24-28 सीटें मिल सकती हैं. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को 17-21 सीटें मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी को पहली बार 5 सीटें मिलने का अनुमान है.
बीजेपी 370 सीट जीती तो पूरा हो जाएगा 400 का लक्ष्य
पीएम मोदी ने एनडीए गठबंधन के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को कम से कम 370 सीटें जीतनी होंगी. सर्वे में बीजेपी यही आंकड़ा नहीं छू पा रही है. बीजेपी को अधिकतम 363 सीटें मिलने का अनुमान है. अगर बीजेपी 370 सीटें हासिल करने में सफल रहती है तो एनडीए गठबंधन आसानी से 400 सीटों का आंकड़ा पार कर लेगा.
यह भी पढ़ेंः Defamation Case: सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल देंगे माफीनामा, जानें किस मामले में आया आदेश