Election Survey: दिल्ली से बिहार तक, क्या लोकसभा में चल पाएगा इस बार पीएम मोदी का जादू या विपक्ष जीतेगी अधिक सीटें, सर्वे के नतीजे हैरान करने वाले
आगामी लोकसभा को लेकर किए गए सर्वे में दिल्ली की 7 सीट और बिहार की सभी 40 सीटों पर जनता ने अपनी राय दी है. जानें आज लोकसभा चुनाव हुए तो इन दोनों राज्यों में किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान है.
Bihar Delhi Lok Sabha seats survey: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ ही महीनों का समय बचा है. आम चुनाव नजदीक आने से सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गई है जिसको लेकर देश की सियासी तापमान भी तेज हो गई है. एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है वहीं, बीजेपी की गठबंधन एनडीए भी पीएम मोदी के नेतृत्व में अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच दिल्ली और बिहार की लोकसभा सीटों को लेकर एक सर्वे किया गया, जिसके नतीजे दंग करने वाले है.
टाइम्स नाउ नवभारत और ईटीजी के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन एक बार फिर से जीत की हैट्रिक लगाकर अपनी सत्ता को बरकरार रख सकती है. बिहार में महागठबंधन की सीटों में ज्यादा अंतर नहीं दिख रहा लेकिन बीजेपी की सीटों में पहले से बढ़ोतरी होने का अनुमान है. बिहार में महागठबंधन में कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी पार्टी शामिल है. सर्वे के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी को एक सीट का नुकसान होता दिख रहा है वहीं, अरविंद केजरीवाल की पार्टी (आप) का खाता खुलने का अनुमान है. बता दें नवभारत और ईटीजी का ये सर्वे उस समय की गई थी जब बिहार के पटना में सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में विपक्षी दलों का बैठक बुलाई गई थी.
बिहार में किसको कितनी सीटें?
नवभारत ईटीजी के सर्वे में लोगों से पूछा गया कि आज लोकसभा चुनाव हुए तो बिहार में किसको कितनी सीटें मिल सकती हैं? जिस पर लोगों ने बीजेपी की गठबंधन एनडीए को सबसे अधिक सीटें दीं. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें है, लोगों का अनुमान है कि एनडीए गठबंधन को 22 से 24 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी की महागठबंधन कों 16 से 18 सीटें मिल सकती हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 17 सीटें, कांग्रेस को 1 सीट, एलजेपी को 6 सीटें और नीतीश कुमार की पार्टी को कुल 16 सीटों पर जीत मिली थी.
बिहार में किसको कितना वोट शेयर?
सर्वे में पूछे गए प्रश्न कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो बिहार में किसको कितना वोट शेयर मिल सकता है? जिस पर लोगों ने अपना मत दिया है.
एनडीए- 45.20 फीसदी
महागठबंधन-42.10 फीसदी
अन्य- 12.70 फीसदी
दिल्ली की जनता का क्या है रुझान?
दिल्ली लोकसभा चुनाव के लिए किए गए सर्वे को देखें तो, यहां इस बार भी बीजेपी का ही दबदबा रहने की उम्मीद है. सर्वे में एनडीए की गठबंधन को 6 से 7 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस को लगातार तीसरी बार भी बिना सीटों के रहना पड़ सकता है. सर्वे में लोगों ने कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान लगाया है. हालांकि सर्वे में लोगों ने आम आदमी पार्टी को पहले से ज्यादा पसंद किया है लेकिन सीटों के लिहाज से पार्टी को कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा है. लोगों का मानना है कि दिल्ली की सत्तारूढ़ दल आप को 0 से 1 सीट 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मिल सकता है.
दिल्ली में किसको कितना वोट शेयर?
बीजेपी- 47.80 फीसदी
कांग्रेस- 15.30 फीसदी
आप- 32.20 फीसदी
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: इन पार्टियों के लोकसभा में एक भी सीट नहीं, कोई NDA में तो कोई INDIA का है हिस्सा