Lok Sabha Elections 2024: कन्हैया कुमार या कोई और, किसे जीतता देखना चाहते हैं जेल में बंद उमर खालिद, पिता ने किया खुलासा
Umar Want Kanhaiya To Win: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता और उमर खालिद के पिता सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा है कि उमर खालिद कन्हैया कुमार को जीतता देखना चाहते हैं.
Kanhaiya Kumar And Umar Khalid: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता और और उमर खालिद के पिता सैयद कासिम रसूल इलियास ने एबीपी न्यूज से बात की. जहां चुनाव में खड़े कन्हैया कुमार और उमर खालिद को लेकर सैयद कासिम रसूल इलियास ने खुलकर चर्चा की.
सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा कि कन्हैया कुमार और उमर खालिद की लड़ाई एक ही है. उमर खालिद चाहते हैं कि कन्हैया कुमार जीतें. उनका कहना है, जो लड़ाई कन्हैया कुमार लड़ रहे हैं, वही उमर खालिद भी लड़ रहे हैं. उमर ने हमेशा से ही कन्हैया कुमार को सपोर्ट किया है और आज भी सपोर्ट कर रहे हैं.
दिख रहा डिक्टेटरशिप का खतरा
उन्होने अपील की है कि हर मुसलमान वोट दें, वोट देते समय इस बात का ध्यान रखें कि देश के अंदर माहौल कम्युनल न हो. डेमोक्रेसी बची रहे. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा कि देश में डिक्टेटरशिप का खतरा दिख रहा है. कन्हैया और उमर खालिद दोनों पर JNU में एक केस हुआ था और केस की चार्जशीट में दोनों के नाम थे. टुकड़े टुकड़े गैंग वाली बात को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. ये लोग 2016 से उस केस में आज तक आगे नहीं बढ़े.
JNU में लगाए जा रहे थे देश विरोधी नारे
9 फरवरी 2016 को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान, आकिब हुसैन, मुजीब, उमर गुल, बशरत अली और खालिद बसीर के गिरफ्तार किया था और उन पर देशद्रोह का केस लगाया था. बीजेपी ने उस दौरान इस मुद्दे को चुनाव में खूब इस्तेमाल किया.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'बुंदेलखंड में बन रहे तोप के गोले PAK का कर देंगे सफाया', UP के झांसी में बोले अमित शाह