Piyush Goyal Attacks INDIA Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 के 6 चरण पूरे हो चुके हैं और सातवां और अंतिम चरण शेष है. वहीं आज (27 मई) बीजेपी के शीर्ष नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान भी सामने आया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता का समर्थन मिल रहा है. ये बात केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तब कही जब वे बनारस की सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करने निकले. 


केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता का समर्थन मिल रहा है इसलिए इंडी अलायंस वाले परेशान हैं और पीएम के बारे में उल्टा-सीधा बोल रहे हैं और सोच रहे हैं कि इससे उनका अस्तित्व बन सकता है. 


राम मंदिर से 140 करोड़ जनता का आस्था जुड़ी: पीयूष गोयल


क्या राम मंदिर बनाना भाजपा एक पोलिटिकल एजेंडा था? इसको लेकर पीयूष गोयल ने कहा, जनता का आदेश और जनता की भावनाओं को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 वर्ष की संघर्ष को समाप्त करके राम जन्मभूमि पर एक भव्य राम मंदिर बनाया. उन्होंने ऐसा करके देश की अस्मिता और देश के विरासत को संभाल के रखा. राम मंदिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हम और आप और देश के 140 करोड़ की जनता की आस्था जुड़ी है.  


हमारे मंदिर सुरक्षित नहीं: पीयूष गोयल


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा कहा है कि विकास भी हो और विरासत भी रहे. गोयल ने कहा, आज तो हमें डर लग रहा है कि विपक्ष जिस तरह के बयान दे रहा है, इनका बस चले तो यह हमारे प्रभु श्री राम को भी हमसे छीन लेंगे. हमारे मंदिर भी सुरक्षित नहीं रहेंगे. 


नरेंद्र मोदी पर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है: पीयूष गोयल


मर्यादा पुरुषोत्तम अकेले किसी के नहीं बल्कि हम सबके हैं. वो किसी एक विशेष वर्ग के नहीं भारत के हर नागरिक के हैं. विपक्ष पूरी तरह से समझ गया है कि नरेंद्र मोदी पर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है और वह यह भली भांति जानते हैं कि जो राम को लाए हैं जनता उनको लाएगी.


जनता के दिल में हैं पीएम मोदी


गोयल ने कहा, पीएम मोदी का कहना है कि विरासत के साथ विकास होना चाहिए. विपक्ष उन लोगों से डरता है जो भगवान राम को लाए हैं. मोदी लोगों के दिल में बैठे हैं और लोग उनको आशीर्वाद भी दे रहे हैं. 


विपक्ष ने पहले ही टेके घुटने


गोयल ने कहा कि दो दिन पहले कांंग्रेस का एक रोड शो हुआ जो आधे रास्ते में ही कैंसिल हो गया. ये बताता है कि उन्होंने पहले ही घुटने टेक दिए हैं. 


यह भी पढ़ें- Cyclone Remal : एयरपोर्ट बंद, जंजीर से बांधी गईं ट्रेनें... तूफान 'रेमल' के चलते हाई अलर्ट पर बंगाल, हर तरफ दिख रहा तबाही का मंजर