Lok Sabha Elections 7th Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें फेज में सात राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 संसदीय सीटों पर आज (1 जून) को मतदान हो रहा है. 1951-52 के बाद का ये दूसरा सबसे लंबा चलने वाला चुनाव है. आज के मतदान होने के बाद से ही सभी की निगाहें एग्जिट पोल पर होंगी और 4 जून को परिणाम आएंगे. 


सातवें और अंतिम चरण में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में मतदान हो रहा है. आइए, जानते हैं कि इस चरण में कौन-कौन सी हॉट सीट्स या वीवीआईपी सीट्स हैं और वहां से कौन चुनावी ताल ठोक रहा है:


डायमंड हार्बर से लड़ रहे टीएमसी के अभिषेक बनर्जी


57 सीटों में यूपी की वाराणसी (पीएम नरेंद्र मोदी), पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर (TMC महासचिव और मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी), पंजाब की बठिंडा (पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिअद सांसद हरसिमरत कौर बादल ), बिहार में पटनासाहिब (पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद), हिमाचल प्रदेश की मंडी (कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह और बीजेपी की कंगना रणौत में टक्कर) सीट, गोरखपुर सीट (सांसद रवि किशन), मीरजापुर (सांसद अनुप्रिया पटेल) सीट, हमीरपुर सीट (अनुराग ठाकुर), बठिंडा (हरसिमरत कौर) सीट, चंडीगढ़ (मनीष तिवारी) सीट, आरा (आर के सिंह) सीट, पाटलीपुत्र (मीसा भारती) सीट शामिल हैं. 


कौन से राज्य से उतरे सबसे ज्यादा उम्मीदवार?


आम चुनाव के सातवें चरण में कुल 904 प्रत्याशी मैदान में उतरें हैं. इस चरण में बसपा के 56 उम्मीदवार हैं. उसके बाद BJP के 51, कांग्रेस के 31 है और इनमें सबसे ज्यादा पंजाब में 328 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो इस फेज में यूपी की 13 सीटों पर 144 उम्मीदवार हैं, बिहार की 8 सीटों के 134 उम्मीदवार, और पश्चिम बंगाल में 9 सीटों के लिए 124 उम्मीदवार हैं. 


महिला वोटरों की संख्या बढ़ी


चुनाव आयोग ने बताया कि कि पोलिंग पार्टियों को मशीनें और मतदान सामग्री भेज दी गई है. साथ ही मतदाताओं के लिए बुनियादी सुविधाओं को भी ध्यान में रखा गया है. बारिश और गर्मी को देखते हुए भी मतदाताओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं तैयार की गई है. गर्म मौसम के बाद भी लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है और तो और महिला वोटरों की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा थी. 


2019 में किस दल को मिली थीं कितनी सीटें?


लोकसभा चुनाव 2019 की बात की जाए तो भाजपा और एनडीए ने 57 सीटों में से 30 सीटें जीतीं. अकेले भाजपा में 25 निर्वाचन क्षेत्रों में परचम लहराया था. TMC और कांग्रेस ने 9 और 8 सीटों के साथ सबसे ज्यादा सीटें हासिल की थी. बीजू जनता दल ने ओडिशा में 4 सीटें जीती, यूपी में बसपा ने दो और पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ने दो सीटें जीती थी.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: प्रशांत किशोर से लेकर योगेंद्र यादव तक...कैंपेन के बीच देश के 5 बड़े चुनावी एक्सपर्ट के दावे क्या रहे?