Lok Sabha Elections 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव 2024 के 6 चरणों के मतदान हो चुके हैं. अब 1 जून को सातवें चरण के लिए वोटिंग होगी. सातवें फेज से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है.


ममता बनर्जी ने रविवार (26 मई 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “लोकसभा चुनाव के छठे चरण की शुरुआत से ही बीजेपी बैकफुट पर थी. यह सच है कि उन्होंने मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने से रोकने के लिए अलोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल किया, लेकिन बंगाल के लोगों ने उनकी डराने वाली रणनीति का साहस किया और रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने पहुंचे.”


पदयात्रा का वीडियो शेयर कर दिखाया लोगों का समर्थन


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे लिखा कि कल के बाद, मुझे विश्वास है कि केवल एक ही परिणाम हो सकता है - बांग्ला-बिरोधियों का बिशोरजोन! ममता बनर्जी ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. यह वीडियो ममता बनर्जी की पदयात्रा का है, जो चुनाव प्रचार से जुड़ा हुआ है. इसमें लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है.






लगातार भिड़ रहे हैं बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता 


बता दें कि पश्चिम बंगाल में अभी तक हुए सभी चरणों के मतदान से पहले बीजेपी और टीएमसी नेताओं के बीच झड़प की खबर सामने आई है. छठे फेज की वोटिंग से एक दिन पहले भी दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए थे. इस तरह के दो मामले सामने आए थे. यहां पहली घटना में पूर्वी मिदनापुर के महिषादल में शुक्रवार रात (24 मई 2024) चुनावी रंजिश में एस.के मोइबुल नाम के एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी. मृतक टीएमवाईसी के उपाध्यक्ष थे. टीएमसी का आरोप था कि मोइबुल की हत्या बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने की है. वहीं दूसरा मामला भी पूर्वी मिदनापुर का है. यहां के बक्चा इलाके में शुक्रवार रात तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई झड़प में टीएमसी के एक नेता गंभीर रूप से घायल हुए थे.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Elections 2024: 'प्रधानमंत्री मोदी अगर जीते को हर गांव में बनवाएंगे अपना मंदिर', कर्नाटक नेता का तंज