Lok Sabha Elections 2024: पहले सीटों को लेकर दावा अब PM मोदी के रिटायरमेंट पर क्या बोल गए प्रशांत किशोर
Lok Sabha Elections 2024: प्रशांत किशोर ने कहा है कि पीएम मोदी जब तक चाहेंगे प्रधानमंत्री बने रहेंगे. नरेंद्र मोदी बड़े नेता हैं और रिटायरमेंट पर खुद फैसला करेंगे.
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था बीजेपी में नियम है कि नेता अपनी उम्र 75 साल का होने के बाद राजनीति से सन्यास ले लेते हैं. इसलिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अगले साल सितंबर में 75 साल के होने वाले हैं. उसके बाद वो पीएम की कुर्सी छोड़ देंगे. इस बीच जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने भी पीएम के रिटायरमेंट प्लान को लेकर बात की है.
न्यूज चैनल ‘आज तक’ से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब तक हैं वो राजनीति में रहेंगे और स्वेच्छा से राजनीति से सन्यास लेंगे. पीके ने कहा कि बीजेपी की जो वर्तमान व्यवस्था है. उसमें फिलहाल कोई ऐसा नहीं है जो पीएम मोदी को ये कह सके कि अब आप राजनीति और पीएम की कुर्सी छोड़ दीजिए. ये उनका निर्णय है.
पीके ने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि जो बड़े खिलाड़ी होते हैं, जैसे सचिन तेंदुलकर, उन्हें जब तक लगा वो खेल सकते हैं. वो खेलते रहे. पीके ने कहा कि जब लोग इतने बड़े हो जाते हैं तो उन्हें समझ रहती है कि रिटायरमेंट कब अनाउंस करना है. पीके ने कहा कि जैसे सोनिया गांधी को कोई रिटायरमेंट के लिए कांग्रेस में नहीं कह सकता है. वैसे ही बीजेपी में नरेंद्र मोदी को कोई इस विषय में कुछ नहीं कह सकता.
पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर की गई अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर अमित शाह ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 2029 तक मोदी जी ही प्रधानमंत्री रहेंगे और 2029 के बाद भी मोदी जी ही हमारी पार्टी का नेतृत्व करेंगे.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि 2025 में 75 साल के होने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री शाह को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कथित तौर पर सेवानिवृत्ति की आयु 75 वर्ष है, जिसके कारण लालकृष्ण आडवाणी जैसे पार्टी के दिग्गजों को दरकिनार कर दिया गया